बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने गार्डन ग्रीनिज से मतभेद सुलझाया

Bangladesh bury hatchet with ex-coach Greenidge
[email protected] । May 15 2018 4:44PM

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टीम के पूर्व कोच और वेस्टइंडीज के दिग्गज गार्डन ग्रीनिज के साथ मतभेदों को पीछे छोड़ते हुए उनके लिए यहां स्वागत समारोह की मेजबानी की।

ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टीम के पूर्व कोच और वेस्टइंडीज के दिग्गज गार्डन ग्रीनिज के साथ मतभेदों को पीछे छोड़ते हुए उनके लिए यहां स्वागत समारोह की मेजबानी की। इस कार्यक्रम में 1997 में मलेशिया में हुए आईसीसी ट्राफी खिताब जीतने वाली टीम के खिलाड़ी भी शामिल हुए। ग्रीनिज के कोच रहते टीम ने अप्रत्याशित सफलता हासिल की थी जिसके बाद उन्हें बांग्लादेश की मानद् नागरिकता भी दी गयी थी। लेकिन ग्रीनिज ने बांग्लादेश को टेस्ट दर्जा देने का विरोध किया था क्योंकि वह मानते थे कि यह जल्दबाजी में उठाया गया कदम है। इसके बाद बोर्ड के अधिकारियों से उनके संबंध बिगड़ गये। बोर्ड से विवाद के बाद 1999 में ग्रीनिज को कोच पद से हटा दिया गया।

ग्रीनिज ने कहा, ‘‘टीम से अलग होना निराशाजनक था, मैं बांग्लादेश टीम से साथ और अधिक समय तक जुड़ा रहना चाहता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मुझे इससे कोई शिकायत नहीं है। लेकिन ऐसी चीजें होती है।’’ इस मौके पर पूर्व खिलाड़ियों ने ग्रीनिज के साथ बिताये समय को याद किया। ग्रीनिज ने कहा, ‘‘मैंने बांग्लादेश से जुड़ी यादों को संजोये रखा है। अब जब हम दोबारा मिले हैं, मैं ईमानदारी से उम्मीद करता हूं कि हम उसी रिश्ते को फिर से कायम कर सकते हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़