BCB ने मुश्फिकुर रहीम को दिया आदेश, कहा- करना होगा पाकिस्तान दौरा

bangladesh-cricket-chief-urges-rahim-to-visit-pakistan
[email protected] । Feb 26 2020 11:57AM

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने टीम के अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम से पाकिस्तान दौरे को लेकर विचार बदलने की मांग करते हुए टीम के साथ वहां जाने का आग्रह किया।हसन ने कहा कि रहीम ने अंतिम चरण के दौरे को लेकर अपने फैसले के बारे में बोर्ड को सूचित नहीं किया है।

ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने मंगलवार को टीम के अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम से पाकिस्तान दौरे को लेकर विचार बदलने की मांग करते हुए टीम के साथ वहां जाने का आग्रह किया। रहीम ने यहां जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में नाबाद 203 रन की पारी खेलकर टीम को बड़ी जीत दिलायी। 

इसे भी पढ़ें: रिचर्डसन दक्षिण अफ्रीकी श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम में

वह सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए तीन चरणों में होने वाले पाकिस्तान दौरे के पहले दो चरण में टीम के साथ नहीं गये थे। इस दौरान बांग्लादेश को टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा जबकि टेस्ट में बुरी तरह शिकस्त झेलनी पड़ी। पाकिस्तान दौरे का तीसरा चरण तीन अप्रैल से शुरू होगा जहां बांग्लादेश को एकदिवसीय मैच के अलावा टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मुकाबला खेलना है।

इसे भी पढ़ें: ICC ने मैच फिक्सिंग के आरोप में इस क्रिकेटर पर लगाया सात साल का बैन

हसन ने संवाददाताओं से कहा कि रहीम ने अंतिम चरण के दौरे को लेकर अपने फैसले के बारे में बोर्ड को सूचित नहीं किया है। उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे उम्मीद है वह पाकिस्तान जाऐंगे।’’ हसन ने कहा, ‘‘हर अनुबंधित खिलाड़ी को टीम के साथ जाना चाहिए। परिवार हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन देश अधिक महत्वपूर्ण है।’’

All the updates here:

अन्य न्यूज़