BCCI ने फाइनल में पहुंचने के लिये भारतीय महिला टीम की तारीफ की

BCCI admires Indian women team to reach ICC World Cup final
[email protected] । Jul 21 2017 5:17PM

बीसीसीआई ने आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंचने के लिये भारतीय महिला टीम को बधाई दी जिसने गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में शिकस्त दी।

नयी दिल्ली। बीसीसीआई ने आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंचने के लिये भारतीय महिला टीम को बधाई दी जिसने गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में शिकस्त दी। हरमनप्रीत कौर ने बीती रात महिला क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ वनडे पारियों से एक खेलते हुए भारत को आस्ट्रेलिया पर 36 रन की जीत से आईसीसी विश्व कप के फाइनल में पहुंचाया। यह दूसरी बार है जब भारत ने विश्व कप की खिताबी भिड़ंत में प्रवेश किया है, उसे 2005 सत्र के फाइनल में आस्ट्रेलिया से हार मिली थी। अब भारतीय टीम रविवार को फाइनल में लार्ड्स में मेजबान इंग्लैंड से भिड़ेगी। 

बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सी के खन्ना ने कहा, ‘‘हमें महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया के खिलाफ हरमनप्रीत की 115 गेंद में 171 रन की शानदार पारी पर गर्व है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं बीसीसीआई की तरफ से कौर, टीम कप्तान मिताली और पूरी टीम को बधाई देता हूं।’’ खन्ना ने कहा, ‘‘बीसीसीआई चर्चा करने के बाद महिला क्रिकेट टीम के विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के लिये पुरस्कार घोषित करेगा। हम टीम का विश्व कप 2017 के साथ स्वागत करना चाहते हैं।''

All the updates here:

अन्य न्यूज़