BCCI ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री और बंगाल की मुख्यमंत्री को सम्मानित किया

bcci-honored-the-prime-minister-of-bangladesh-and-the-chief-minister-of-bengal
[email protected] । Nov 23 2019 12:00PM

गांगुली ने कहा कि हम बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के आभारी हैं जिन्होंने हमारा निमंत्रण स्वीकार किया और इस यादगार मौके पर यहां पहुंची। बीसीसीआई को केवल कोलकाता ही नहीं बल्कि पूरे देश में इस तरह के रोमांचक मैचों के आयोजन की उम्मीद है।

कोलकाता। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को यहां ईडन गार्डन्स पर गुलाबी गेंद से खेले गये पहले दिन रात्रि टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सम्मानित किया। 

इसे भी पढ़ें: पिंक बॉल पर बोले कोच शास्त्री, कई सवालों के जवाब मिलने बाकी हैं अभी

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सचिन तेंदुलकर, सानिया मिर्जा और एमसी मेरीकोम जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी में हसीना और बनर्जी को स्मृति चिन्ह भेंट किये। गांगुली ने कहा कि हम बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के आभारी हैं जिन्होंने हमारा निमंत्रण स्वीकार किया और इस यादगार मौके पर यहां पहुंची। बीसीसीआई को केवल कोलकाता ही नहीं बल्कि पूरे देश में इस तरह के रोमांचक मैचों के आयोजन की उम्मीद है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़