भारतीय महिला टीम के लिये भव्य सम्मान समारोह का आयोजन करेगा BCCI

BCCI plans grand felicitation for Indian womens team
[email protected] । Jul 24 2017 4:36PM

विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड से हारने के बावजूद लोगों का दिल जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिये बीसीसीआई भव्य सम्मान समारोह के आयोजन की तैयारी में है। टीम बुधवार से अलग अलग जत्थों में पहुंचेगी।

नयी दिल्ली। विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड से हारने के बावजूद लोगों का दिल जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिये बीसीसीआई भव्य सम्मान समारोह के आयोजन की तैयारी में है। टीम बुधवार से अलग अलग जत्थों में पहुंचेगी। सम्मान समारोह की तिथि और स्थान अभी तय नहीं है। यह खिलाड़ियों की उपलब्धता देखकर तय किया जायेगा। इस मौके पर सभी खिलाड़ियों को 50–50 लाख रूपये का चेक और सहयोगी स्टाफ को 25–25 लाख रूपये के चेक दिये जायेंगे। खिलाड़ियों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कराने के भी प्रयास किये जा रहे हैं।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया, ''वे फाइनल हार गए लेकिन अपने प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित किया। बीसीसीआई टीम के लिये एक सम्मान समारोह का आयोजन करेगी। प्रधानमंत्री मोदी से भी उनकी मुलाकात के प्रयास किये जा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ''बीसीसीआई और सीओए का मानना है कि महिला क्रिकेट की इस लोकप्रियता को भुनाना चाहिये। इसके लिये महिला आईपीएल का आयोजन किया जा सकता है। फिलहाल तो फोकस अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप पर है।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़