इंग्लैंड के पास कलंक धोने का है सुनहरा मौका, वॉन ने बताया टीम को प्रबल दावेदार

best-opportunity-for-england-to-win-world-cup-says-michael-vaugh
[email protected] । May 22 2019 12:33PM

पूर्व कप्तान माइकल वान ने कहा कि मैं जब से देख रहा हूं, इंग्लैंड के पास विश्व कप जीतने का यह सबसे सुनहरा मौका है। मैं 1992 में कालेज में था जब मैने फाइनल देखा था।

लंदन। पूर्व कप्तान माइकल वान ने कहा कि फार्म में चल रही इंग्लैंड के पास विश्व कप में खिताब नहीं जीत पाने का कलंक धोने का सुनहरा मौका है और वे अपनी मेजबानी में हो रहे इस टूर्नामेंट को खास बनाएंगे। वान ने कहा कि मैं जब से देख रहा हूं, इंग्लैंड के पास विश्व कप जीतने का यह सबसे सुनहरा मौका है। मैं 1992 में कालेज में था जब मैने फाइनल देखा था। 

इसे भी पढ़ें: एडम गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया को बताया विश्व कप का प्रबल दावेदार

उन्होंने कहा कि दो साल पहले टीम चैम्पियंस ट्राफी के सेमीफाइनल में पहुंची लेकिन आगे नहीं बढ सकी। अबकी बार सेमीफाइनल में पहुंचने पर उन्हें चतुराई से खेलना होगा। उन्होंने इंग्लैंड की 15 सदस्यीय विश्व कप टीम को सर्वश्रेष्ठ बताया। वान ने बीबीसी स्पोर्ट्स से कहा कि यह इंग्लैंड की सर्वश्रेष्ठ टीम है। यह खिताब की प्रबल दावेदार होगी। इंग्लैंड 1979, 1987, 1992 में फाइनल में पहुंचा लेकिन एक बार भी जीत नहीं सका। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़