ओलंपिक क्वालीफाइंग से पहले बिग बाइट लीग वरदान: अमित पंघाल

big-bite-league-boon-before-olympic-qualifying-says-amit-panghal
[email protected] । Nov 23 2019 6:08PM

अमित इन दिनों बैंगलुरु में राष्ट्रीय शिविर में पसीना बहा रहे हैं। उन्होंने कहा कि फरवरी मे एशियाई चैम्पियनशिप ओलिम्पिक के लिए क्वॉलिफाइंग प्रतियोगिता होगी और उससे पहले उन्हें अपनी ताक़त को आंकने का अवसर चाहिए और इसके लिए बिग बाउट लीग एक बेहतरीन मंच साबित हो सकता है जहां प्रतियोगियों का स्तर काफी कड़ा है।

नयी दिल्ली। विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले मुक्केबाज अमित पंघाल का कहना है कि फरवरी में होने वाली एशियाई चैम्पियनशिप से पहले बिग बाउट लीग में खेलना सभी भारतीयों के लिए अहम होगा। बिग बाउट लीग दो दिसम्बर से देश के कई शहरों में आयोजित की जा रही है। 

इसे भी पढ़ें: भारतीय मुक्केबाज स्टार विजेंदर सिंह ने लगातार 12वां पेशेवर खिताब जीता

अमित इन दिनों बैंगलुरु में राष्ट्रीय शिविर में पसीना बहा रहे हैं। उन्होंने कहा कि फरवरी मे एशियाई चैम्पियनशिप ओलिम्पिक के लिए क्वॉलिफाइंग प्रतियोगिता होगी और उससे पहले उन्हें अपनी ताक़त को आंकने का अवसर चाहिए और इसके लिए बिग बाउट लीग एक बेहतरीन मंच साबित हो सकता है जहां प्रतियोगियों का स्तर काफी कड़ा है। अमित बिग बाउट लीग में अडानी गुजरात की ओर से फ्लाईवेट वर्ग में खेलेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़