WWE RAW: Bill Goldberg की धमाकेदार वापसी, गंथर को दी खुली चुनौती

Bill Goldberg
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 17 2025 6:26PM

WWE हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग ने अचानक रिंग में कदम रखा। 60 साल के इस दिग्गज रेसलर ने मौजूदा डब्ल्यूडब्ल्यूई हैवीवेट चैंपियन गंथर को सीधे चुनौती दे डाली। गोल्डबर्ग ने कहा कि गंथर ने उनके परिवार का अपमान किया है, और अब वो रिंग में वापसी करके हिसाब चुकता करेंगे। उन्होंने 12 जुलाई को अटलांटा में होने वाले सैटरडे नाइट्स मेन इवेंट में गंथर के खिलाफ मुकाबले की मांग की।

WWE RAW ने फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा दीं। इस शो में ना सिर्फ गोल्डबर्ग की चौंकाने वाली वापसी हुई,बल्कि किंग और क्वीन ऑफ द रिंग टूर्नामेंट में जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले। हालांकि, लिव मॉर्गन की चोट ने फैंस को चिंता में डाल दिया। 

शो का सबसे बड़ा पल तब आया जब WWE हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग ने अचानक रिंग में कदम रखा। 60 साल के इस दिग्गज रेसलर ने मौजूदा डब्ल्यूडब्ल्यूई हैवीवेट चैंपियन गंथर को सीधे चुनौती दे डाली। गोल्डबर्ग ने कहा कि गंथर ने उनके परिवार का अपमान किया है, और अब वो रिंग में वापसी करके हिसाब चुकता करेंगे। उन्होंने 12 जुलाई को अटलांटा में होने वाले सैटरडे नाइट्स मेन इवेंट में गंथर के खिलाफ मुकाबले की मांग की। 

गोल्डबर्ग ने कहा कि, गंथर ने मेरे परिवार के साथ गलत किया। अब मैं रिंग में लौट रहा हूं, फैंस की उमंग और तालियों ने माहौल को और गर्म कर दिया। अगर गंथर ये चुनौती स्वीकार करते हैं तो ये गोल्डबर्ग का तीन साल बाद WWE रिंक में पहला मुकाबला होगा, जो इस समर शोडाउन को ऐतिहासिक बना देगा।

महिलाओं के क्वीन ऑफ द रिंग टूर्नामेंट में असुका ने अपनी वापसी को यादगार बना दिया। एक छोटे ब्रेक के बाद रिंग में लौटीं असुका ने इवी नाइल, रैक्वेल रोड्रिग्ज और स्टेफनी वाकर के खिलाफ चार-तरफा क्वार्टरफाइनल मुकाबले में जीत हासिल की। रिया रिप्ले की दखलअंदाजी का फायदा उठाते हुए असुका ने रैक्वेल पर जोरदार हिप अटैक लगाया और पिन करके सेमीफाइनल में जगह बनाई। असुका की इस जीत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो महिलाओं के डिवीजन की सबसे मजबूत सुपरस्टार्स में से एक हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़