बिग बाउट लीग में पंजाब रॉयल्स से खेलेंगी बॉक्सर मैरी कॉम

boxer-mary-kom-to-play-punjab-royals-in-big-bout-league
[email protected] । Nov 20 2019 4:22PM

मंगलवार को हुए खिलाड़ी ड्राफ्ट के अनुसार विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघाल अडाणी गुजरात जबकि पिंकी रानी बेंगलुरू टीम का हिस्सा होंगी।

नयी दिल्ली। दिग्गज भारतीय मुक्केबाज एमसी मेरीकोम बिग बाउट लीग में एनसीआर पंजाब रायल्स का हिस्सा होंगी जबकि उनकी चिर प्रतिद्वंद्वी निकहत जरीन ओड़िशा वारियर्स के लिए खेलेंगी। आयोजकों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: 2020 ओलंपिक में खिलाड़ी दूत समूह का मैरीकॉम बनीं हिस्सा

दो दिसंबर से शुरू हो रही इस लीग की छह टीम में से प्रत्येक में पांच पुरुष और दो महिला मुक्केबाजों को जगह मिली है। प्रत्येक टीम में तीन विदेशी मुक्केबाज हो सकते हैं। मंगलवार को हुए खिलाड़ी ड्राफ्ट के अनुसार विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघाल अडाणी गुजरात जबकि पिंकी रानी बेंगलुरू टीम का हिस्सा होंगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़