विश्व चैम्पियन मेरीकॉम ट्रेनिंग के लिये नहीं जाएंगी यूरोप, बताया कारण

mary kom

मुक्केबाज अगले हफ्ते ट्रेनिंग के लिये यूरोप रवाना होंगे।दस पुरूष और छह महिला मुक्केबाजों सहित सहयोगी स्टाफ का कुल 28 सदस्यीय दल इस दौरे पर जायेगा जिसके लिये सरकार ने 1.31 करोड़ रूपये की अनुमानित राशि मंजूर की है।

नयी दिल्ली। छह बार की विश्व चैम्पियन एम सी मेरीकॉम और दो अन्य खिलाड़ियों को छोड़कर ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके भारतीय मुक्केबाज तोक्यो खेलों की तैयारियों के लिये इटली और फ्रांस में 52 दिन के ट्रेनिंग-कम-टूर्नामेंट दौरे के लिये अगले हफ्ते रवाना होंगे। मेरीकॉम इस समय डेंगू से उबर रही हैं और उन्होंने कोविड-19 महामारी के चलते कम से कम इस साल विदेश की यात्रा से इनकार कर दिया। यूरोप का दौरा 15 अक्टूबर से शुरू होगा। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मेरीकॉम ने कहा, ‘‘मैं डेंगू के कारण पिछले दो हफ्तों से बीमार हूं। मैं अब काफी बेहतर हूं लेकिन यात्रा नहीं करूंगी। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं दिल्ली में रहूंगी और यहीं ट्रेनिंग करूंगी। जहां तक ट्रेनिंग के लिये विदेश जाने की बात है तो अगले साल देखेंगे, तब तक शायद कोविड-19 का टीका भी आ जायेगा। ’’ दस पुरूष और छह महिला मुक्केबाजों सहित सहयोगी स्टाफ का कुल 28 सदस्यीय दल इस दौरे पर जायेगा जिसके लिये सरकार ने 1.31 करोड़ रूपये की अनुमानित राशि मंजूर की है।

इसे भी पढ़ें: 14 अक्टूबर से बायो बबल क्रिकेट कैंप आयोजित करेगा उत्तराखंड क्रिकेट संघ

ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाले नौ मुक्केबाजों (कुल पांच पुरूष और चार महिलायें) में से छह इस दौरे पर जायेंगे जो अमित पंघाल (52 किग्रा), आशीष कुमार (75 किग्रा), सतीश कुमार (+91 किग्रा), सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) और पूजा रानी (75 किग्रा) हैं। विकास कृष्ण (69 किग्रा) अमेरिका में ट्रेनिंग कर रहे हैं और मनीष कौशिक चोट से उबर रहे हैं। मेरीकॉम के साथ ये दोनों भी इस दौरे पर नहीं जायेंगे। टीम 15 अक्टूबर से पांच दिसंबर तक 52 दिन के लिये इटली के असिसी में ट्रेनिंग करेगी। दल में से 13 मुक्केबाज फ्रांस के नानतेस में 28 से 30 अक्टूबर तक होने वाले एलेक्सिस वास्टिन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लेंगे। भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने बयान में कहा, ‘‘भारत ने अभी तक जिन चार वर्गों में कोटा हासिल नहीं किया है, उन सभी चार वर्गो (पुरूष 57, 81 और 91 किग्रा तथा महिला 57 किग्रा) के मुक्केबाज भी यात्रा करने वाले दल का हिस्सा होंगे। ’’ उनके साथ आठ पुरूष और चार महिला कोच और सहयोगी स्टाफ जायेंगे।

इसे भी पढ़ें: गुरुवार को आमने सामने होंगे सनराइजर्स और किंग्स इलेवन, दोनों टीमों की नज़रें बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर टिकी

मुक्केबाज अगस्त से पटियाला में लगे राष्ट्रीय शिविर में बायो-बबल में ट्रेनिंग कर रहे थे। लेकिन कोविड-19 वायरस के कारण उन्हें किसी जोड़ीदार के साथ अभ्यास करने से रोक लगायी हुई थी। भारतीय मुक्केबाजों के लिये तोक्यो ओलंपिक के लिये कोटा हासिल करने के लिये अंतिम टूर्नामेंट अगले साल विश्व ओलंपिक क्वालीफाइंग प्रतियोगिता होगा। राष्ट्रीय कोच सी एक कुटप्पा ने कहा, ‘‘पिछले साल इसी समय हम अपने टूर्नामेंट फिटेनस के शिखर पर थे और विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा ले रहे थे और कड़ी ट्रेनिंग कर रहे थे। सरकार का इस दौरे को मजूंरी देने के लिये आभार। मुक्केबाज खुश हैं, वे टूर्नामेंट और ट्रेनिंग चाहते थे। वे देखना चाहते थे कि वे यूरोपीय मुक्केबाजों के सामने किस स्तर पर हैं। विदेशी दौरे से उन्हें यूरोप के टूर्नामेंट का बेहतर आइडिया मिल जायेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़