उम्र के साथ और बेहतर होते जा रहे हैं ब्रावो: फिंच

[email protected] । Apr 12 2016 6:01PM

गुजरात लायंस के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच ने अपने ‘चैम्पियन’ और वेस्टइंडीज के साथी ड्वेन ब्रावो की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि वह ‘उम्र के साथ और बेहतर होते जा रहे हैं’।

मोहाली। गुजरात लायंस के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच ने अपने ‘चैम्पियन’ और वेस्टइंडीज के साथी ड्वेन ब्रावो की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि वह ‘उम्र के साथ और बेहतर होते जा रहे हैं’। फिंच को 47 गेंद में 74 रन की पारी के लिये ‘मैन आफ द मैच’ पुरस्कार दिया गया लेकिन ब्रावो ने दो बेहतरीन यार्कर डालकर किंग्स इलेवन पंजाब के अहम खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल और कप्तान डेविड मिलर को आउट किया। जिससे पंजाब की टीम का स्कोर दो विकेट पर 101 रन से चार विकेट पर 102 रन हो गया।

फिंच ने वेस्टइंडीज के इस आल राउंडर की प्रशंसा की, जिन्हें भी ‘प्लेयर आफ द मैच’ चुना जा सकता था। उन्होंने कहा, ‘‘वह (ब्रावो) लाजवाब खिलाड़ी है। उसका स्तर गिर नहीं रहा है क्योंकि वह उम्र के साथ और बेहतर होता जा रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब आपके पास दो हिटर जैसे मैक्सवेल और मिलर हों और एक ही ओवर में इन्हें आउट करना काफी महत्वपूर्ण है। वह सभी टीमों वेस्टइंडीज, मेलबर्न रेनेगेड्स, चेन्नई सुपर किंग्स और अब हमारे साथ लाजवाब रहा है।''

All the updates here:

अन्य न्यूज़