कोलंबिया विमान दुर्घटना में ब्राजीलियाई क्लब फुटबालरों की मौत

ला यूनियन (कोलंबिया)। ब्राजील के एक फुटबाल क्लब की टीम को लेकर जा रहा एक विशेष विमान कोलंबिया के पहाड़ियों पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें अनुमानित 75 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि हादसे में छह लोग जिंदा बचे हैं जिनमें कई खिलाड़ी शामिल हैं। अधिकारियों ने कहा कि एलएएमआईए एयरलाइंस के चार्टर ने आज स्थानीय समयानुसार रात करीब दस बजे आपातकाल घोषित किया और बताया कि उसे ‘‘इलेक्ट्रिकल संबंधी दिक्कत’’ हुई है। इसके कुछ समय बाद वह मेडेलिन शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान ब्राजील फुटबाल क्लब शेपेकोऐंसे रीयल के सदस्यों को लेकर जा रहा था। यह टीम कोलंबिया की एक टीम एटलेटिका नासियोनाल के खिलाफ कल कोपा सुडामेरिकाना फाइनल खेलने जा रही थी। ब्रिटिश ऐयरोस्पेस 146 में कुल 72 यात्री और चालक दल के नौ सदस्य सवार थे। ब्राजील के राष्ट्रपति माइकल टेमर ने तीन दिन के शोक की घोषण की है।
अर्जेंटीना के लियोनेल मेस्सी और संन्यास ले चुके डिएगो माराडोना सहित कई फुटबाल सितारों ने खिलाड़ियों को श्रद्धांजलि दी और शोक संदेश लिखे। पुलिस कमांडर जोस गेराडरे एसिवेदो ने संवाददाताओं से कहा कि हम छह लोगों को जिंदा बचाने में सफल रहे थे लेकिन बाद में कोलंबियाई अधिकारियों ने कहा कि छठा व्यक्ति भी जीवित पाया गया है जिससे अन्य के भी जीवित पाये जाने की उम्मीद बढ़ गयी है। जीवित पाया गया छठा व्यक्ति फुटबालर हेलियो हर्मितो जांपियर नेटो है। कोलंबिया के नागरिक विमानन एजेंसी के प्रमुख एल्फ्रेडो बोकानेगरा ने कहा कि जिंदा बचा एक व्यक्ति ब्राजीलियाई क्लब टीम का डिफेंडर एलन रशेल था। रेडियो काराकोल ने कहा कि खिलाड़ी जैकसन फालमन भी जिंदा बचे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक विमानन सेवा कर्मी और एक पत्रकार भी जिंदा बचे हैं।
अन्य न्यूज़