रोनाल्डिन्हो ने कोलकाता पहुंचकर दुर्गा पूजा त्योहार में बिखेरी चमक

 ronaldinho visit durga puja pandal in kolkata
प्रतिरूप फोटो
ANI
Kusum । Oct 16 2023 7:09PM

दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो ने सोमवार को कोलकाता में दुर्गा पूजा के कुछ पंडालों का उद्घाटन करने के साथ बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की।

ब्राजील के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो ने सोमवार को फुटबॉल की दीवानगी के लिए मशहूर इस शहर में आयोजित हो रहे दुर्गा पूजा के कुछ पंडालों का उद्घाटन करने के साथ बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की।

दुर्गा पूजा के पंडालों का उद्घाटन आम तौर पर त्योहार के छठे दिन होता है लेकिन दो दिन के दौरे पर यहां आये रोनाल्डिन्हो की मौजूदगी में यह काम दूसरे दिन ही हो गया। रोनाल्डिन्हो इस दौरान जहां भी गये वहां प्रशंसकों ने बार्सिलोना और एसी मिलान के इस स्टार खिलाड़ी का स्वागत ‘रोनाल्डिन्हो-रोनाल्डिन्हो , ब्राजील-ब्राजील’ के नारों से किया। इस 43 साल के पूर्व खिलाड़ी ने अपने चेहरे पर मुस्कान के साथ कहा ‘आप सब का बहुत शुक्रिया, बहुत सारा प्यार।’’

उन्होंने दिन की शुरुआत ‘आर10 अकादमी के उद्घाटन से करने के बाद डिजनीलैंड पर आधारित एक पंडाल का उदघाटन किया। इस दौरान उन्होंने पंडाल का निरीक्षण किया और उत्सुकता के साथ दुर्गा पूजा के बारे में जानकारी ली। उन्होंने इसके बाद अर्जेंटीना के दिग्गज डियेगो माराडोना को श्रद्धांजलि दी और फिर ममता बनर्जी से मिलने उनके आधिकारिक आवास पर पहुंचे। मुख्यमंत्री के साथ यहां शहर के तीनों बड़े फुटबॉल क्लब मोहन बागान, ईस्ट बंगाल और मोहम्मडन स्पोर्टिंग के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।इस मुलाकात के बाद वह  कुछ और पंडालों के उद्घाटन के लिए पहुंचे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़