इंडियन प्रीमियर लीग उद्घाटन समारोह में परफार्म करेंगे ब्राउन

अमेरिकी गायक क्रिस ब्राउन इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें सत्र के उद्घाटन समारोह में पहली बार भारत में परफार्म करेंगे। समारोह का प्रसारण मुंबई में सोनी मैक्स और सोनी सिक्स पर शाम 7–30 से किया जायेगा।

मुंबई। अमेरिकी गायक क्रिस ब्राउन इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें सत्र के उद्घाटन समारोह में पहली बार भारत में परफार्म करेंगे। ब्राउन के साथ अमेरिकी बैंड मेजर लेजर, इंग्लिश रैपर फ्यूज ओडीजी और जमैका अमेरिका मूल के रिकार्डिंग आर्टिस्ट नेलाह थोरबोर्न भी आठ अप्रैल को मंच पर नजर आयेंगे।

ब्राउन ने एक बयान में कहा, ''हम पहली बार भारत में होने वाले अपने परफार्मेंस को लेकर काफी उत्साहित हैं। उम्मीद है कि यह काफी मनोरंजक होगा।’’ इनके साथ ही बालीवुड स्टार रणवीर सिंह, जैकलीन फर्नांडिस, कैटरीना कैफ और योयो हनी सिंह भी आकषर्ण का केंद्र होंगे। रणवीर ने कहा, ''मैं अपना परफार्मेंस दुनिया भर के क्रिकेटप्रेमियों को समर्पित करता हूं।’’ समारोह का प्रसारण मुंबई में सोनी मैक्स और सोनी सिक्स पर शाम 7–30 से किया जायेगा।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़