भारतीय आक्रमण में बुमराह तुरूप का इक्का: डेमियन फ्लेमिंग

bumrah-will-be-x-factor-for-indian-attack-damien-fleming
[email protected] । Nov 17 2018 4:50PM

पूर्व आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डेमियन फ्लेमिंग ने जसप्रीत बुमराह को भारतीय गेंदबाजी आक्रमण में तुरूप का इक्का करार दिया जो छह दिसंबर से आस्ट्रेलिया का चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में सामना करेगा।

सिडनी। पूर्व आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डेमियन फ्लेमिंग ने जसप्रीत बुमराह को भारतीय गेंदबाजी आक्रमण में तुरूप का इक्का करार दिया जो छह दिसंबर से आस्ट्रेलिया का चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में सामना करेगा। फ्लेमिंग ने सिडनी मार्निंग हेरल्ड से कहा, ‘‘वह (बुमराह) वास्तव में तुरूप का इक्का है। छह टेस्ट मैचों में 28 विकेट। उसका एक्शन अपरपंरागत है और रन अप भी अजीब है। उसके पास तेजी और उछाल है तथा यार्कर में माहिर है जिसका मुझे लगता है कि वह पुछल्ले बल्लेबाजों के खिलाफ अच्छी तरह से उपयोग करेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनके पास संभवत: पहले इस तरह का गेंदबाज नहीं था। ऐसे तेज गेंदबाज जो पुछल्ले बल्लेबाजों को नहीं चलने दे। उसके (बुमराह) अजीब एक्शन को देखने के बाद मुझे लगा कि वह दायें हाथ के बल्लेबाजों के लिये बाहर की तरफ स्विंग कर सकता है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़