बटलर को इंग्लैंड के अधिक क्रिकेटरों के आईपीएल में खेलने की उम्मीद

इंग्लैंड के उप कप्तान जोस बटलर ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग 2016 में मुंबई इंडियन्स के साथ समय बिताने से वह बेहतर क्रिकेटर बने।

कटक। इंग्लैंड के उप कप्तान जोस बटलर ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग 2016 में मुंबई इंडियन्स के साथ समय बिताने से वह बेहतर क्रिकेटर बने। उन्होंने भारत के खिलाफ कल होने वाले दूसरे वनडे की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘आईपीएल क्रिकेट के लिहाज से मेरे लिये बहुत अच्छा अनुभव रहा। मैंने इससे न केवल टी20 बल्कि खुद के बारे में, क्रिकेट के सभी प्रारूपों के बारे में और शीर्ष क्रिकेटर बनने के लिये क्या करना होता है इस बारे में काफी कुछ सीखा। एक क्रिकेटर के रूप में मेरे लिये यह सबसे बढ़िया अनुभव था।’’ 

बटलर ने कहा, ‘‘अन्य लोग कैसा महसूस करेंगे मैं नहीं जानता। मैं इसके बारे में अच्छी बातें ही कर सकता हूं। इसलिए मेरा मानना है कि इंग्लैंड के अधिक से अधिक खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे और यहां की परिस्थितियों में खेलने का अनुभव हासिल करेंगे।''

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़