इटली को हराकर कनाडा ने जीता बिली जीन किंग कप

Billie Jean King Cup
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

कनाडा की लैला फर्नांडिज और मरीना स्टाकुसिक ने अपने अपने एकल मैच जीते। कनाडा की पुरूष टीम इस महीने के आखिर में स्पेन के मालागा में अपना डेविस कप खिताब बरकरार रखने की कोशिश करेगी।

 कनाडा ने अपनी पुरूष टीम के डेविस कप जीतने के एक साल बाद पहली बार बिली जीन किंग कप जीतकर विश्व टेनिस के मानचित्र पर अपनी मौजूदगी पुरजोर तरीके से दर्ज कराई है।

कनाडा की लैला फर्नांडिज और मरीना स्टाकुसिक ने अपने अपने एकल मैच जीते। कनाडा की पुरूष टीम इस महीने के आखिर में स्पेन के मालागा में अपना डेविस कप खिताब बरकरार रखने की कोशिश करेगी।

विश्व रैंकिंग में 258वें स्थान पर काबिज स्टाकुसिक ने 43वीं रैंकिंग वाली मार्तिना ट्रेविसान को 7 . 5, 6 . 3 से हराकर कनाडा को बढत दिलाई। इसके बाद लैला ने जैसमिन पाओलिनी को 6 . 2, 6 . 3 से हराया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़