खेल पंचाट ने एशियाई कप में कतर की जीत के खिलाफ यूएई की अपील खारिज की

2019 asian cup

खेल पंचाट ने एशियाई कप में कतर की जीत के खिलाफ यूएई की अपील खारिज कर दी है।यूएई ने सेमीफाइनल में हार के बाद विरोध दर्ज कराया था कि कतर के स्टार फारवर्ड अलमोएज अली और डिफेंडर बसाम अल रावी अयोग्य थे क्योंकि उनकी माता का जन्म कतर में नहीं हुआ था।

लुसाने। खेल पंचाट (कैस) ने यूएई के इन आरोपों को खारिज कर दिया है कि कतर ने 2019 एशियाई कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जीत के दौरान अयोग्य खिलाड़ी को मैदान पर उतारा था। कतर ने अबु धाबी में सेमीफाइनल में 4-0 से जीत दर्ज की थी और बाद में पहली बार एशियाई कप का खिताब जीतने में सफल रहा। यूएई ने सेमीफाइनल में हार के बाद विरोध दर्ज कराया था कि कतर के स्टार फारवर्ड अलमोएज अली और डिफेंडर बसाम अल रावी अयोग्य थे क्योंकि उनकी माता का जन्म कतर में नहीं हुआ था।

इसे भी पढ़ें: IPL में चीनी कनेक्शन? कैट ने विवो को प्रयोजन बनाये रखने पर की क्रिकेट बोर्ड की आलोचना

एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) और फिर उसकी अपील समिति ने यूएई के विरोध को खारिज कर दिया था। यूएई महासंघ ने इसके बाद खेल पंचाट का दरवाजा खटखटाया लेकिन उसने अल रावी के खिलाफ विरोध वापस ले लिया क्योंकि उन्हें सेमीफाइनल के दौरान निलंबित कर दिया गया था। कैस ने मार्च में सुनवाई की थी और उसने कहा कि अली की मां का जन्म कतर में हुआ और उनके पास कतर और सूडान की दोहरी नागरिकता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़