सीबीएसई ने ली भारतीय खिलाड़ियों की अलग से बोर्ड परीक्षा

CBSE separates board exams of Indian players
[email protected] । May 13 2018 3:52PM

अमोलिका सिंह लखनऊ की कक्षा 12 की छात्रा है जिन्होंने बैडमिंटन में जूनियर डच ओपन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट और योनेक्स जर्मन ओपन टूर्नामेंट में देश का प्रतिनिधित्व किया था।

नयी दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने पहली बार वैश्विक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों के लिए 10 वीं और 12 वीं कक्षा के छह छात्रों की अलग से परीक्षा ली। ये खिलाड़ी नियमित बोर्ड परीक्षा के समय अंतरराष्ट्रीय खेलों में भाग ले रहे थे। छह में से चार खिलाड़ियों ने अपनी स्पर्धाओं में पदक भी जीते जिसमें राष्ट्रमंडल खेलों की रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने वाले अनीष भानवाला के अलावा के वेंकटाद्री, सहजप्रीत और रेखा शामिल है जिन्होंने दसवीं के छात्र हैं। वेंकटाद्री ने दक्षिण एशिया तीरंदाजी चैम्पियनशिप में तीन रजत पदक अपने नाम किये। सहजप्रीत उस महिला रिकर्व टीम का हिस्सा थी जिसने इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। दिल्ली की रेखा बैंकाक में हुए पैरा एशियाई खेलों में चैम्पियन बनी बास्केटबाल टीम की सदस्य थी। अमोलिका सिंह लखनऊ की कक्षा 12 की छात्रा है जिन्होंने बैडमिंटन में जूनियर डच ओपन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट और योनेक्स जर्मन ओपन टूर्नामेंट में देश का प्रतिनिधित्व किया था।

अजमेर के मयूर स्कूल में पढ़ने वाले मानव ठक्कर ने टेबल टेनिस देश का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने इस दौरान में जापान के योकाहामा में हुए एशिया कप और ट्यूनीशिया में हुए ‘ रोड टू ब्यून्स आयर्स’ में भाग लिया था।  सीबीएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा , ‘‘ खेलों को बढ़ावा देने के लिए सीबीएसई की विशेष मुहीम के तहत खिलाड़ियों को अभ्यास और प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए छूट दी गयी। इसमें छह खिलाड़ी ऐसे थे जिसने 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा के समय विभिन्न खेलों में देश का प्रतिनिधित्व किया।’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने भारतीय खेल प्राधिकरण और युवा एवं खेल मामले के मंत्रालय से इसकी पुष्टि की और 10 वीं कक्षा के चार तथा 12 वीं कक्षा के दो खिलाड़ियों को बाद में बोर्ड परीक्षा देने की अनुमति दी।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़