चेन्नईयिन एफसी ने सर्बिया के लजार सर्कोविच के साथ अनुबंध किया

Chennaiyin FC sign serbias lazar carkovic
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 19 2023 2:54PM

मंगलवार को चेन्नईयिन एफसी ने 2023-24 इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) सीज़न से पहले सर्बिया के लज़ार सिर्कोविक के साथ अनुबंध करके अपनी रक्षा को मजबूत किया है।

चेन्नईयिन एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता के आगामी सत्र से पहले अपनी रक्षा पंक्ति को मजबूत करने के लिए सर्बिया के डिफेंडर लजार सर्कोविच के साथ अनुबंध किया है। लजार सर्कोविच आईएसएल के आगामी सत्र के लिए इस क्लब से जुड़ने वाले पांचवें विदेशी खिलाड़ी हैं।

चेन्नईयिन एफसी के मुख्य कोच ओवेन कॉयले ने उम्मीद जताई कि सर्कोविच के टीम से जुड़ने से उनकी रक्षा पंक्ति को मजबूती मिलेगी। उन्होंने क्लब की यहां जारी विज्ञप्ति में कहा,‘‘ हम सर्कोविच को क्लब से जोड़कर बेहद खुश हैं। हम पिछले कुछ समय से उन्हें अनुबंधित करने का प्रयास कर रहे थे। क्लब ने उनमें काफी दिलचस्पी दिखाई थी क्योंकि वह शीर्ष स्तर पर खेलते रहे हैं। उनकी मौजूदगी से टीम को मजबूती मिलेगी। उनका क्लब से जुड़ना काफी मायने रखता है।’’

सर्कोविच इससे पहले हंगरी के क्लब बुडापेस्ट होनवेड एफसी की तरफ से खेल रहे थे। उन्होंने अपने करियर में अधिकतर मैच सर्बिया के ‘फर्स्ट डिवीजन’ में खेले हैं। उन्होंने इस लीग में विभिन्न क्लब की तरफ से 146 मैच खेले हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़