स्टार खिलाड़ी जोस रेयेस ने बेसबॉल को कहा अलविदा, ट्विटर पर संन्यास लेने की घोषणा की

जोस रेयेस

स्टार खिलाड़ी जोस रेयेस ने बेसबॉल को अलविदा कह दिया है।सैंतीस साल के रेयेस ने ट्विटर पर संन्यास लेने की घोषणा की। रेयेस 2003 से 2011 तक मेट्स की ओर से खेले और फिर वह फ्री एजेंट के रूप में 10 करोड़ 60 लाख डॉलर के अनुबंध पर छह साल के लिए मियामी मार्लिन्स से जुड़े।

न्यूयॉर्क। स्टार खिलाड़ी जोस रेयेस ने अपना पिछला मुकाबला खेलने के लगभग दो साल बाद बुधवार को बेसबॉल को अलविदा कह दिया। सैंतीस साल के रेयेस ने ट्विटर पर संन्यास लेने की घोषणा की। रेयेस ने लिखा, ‘‘डोमीनिक गणराज्य में बड़े होते हुए मैंने कभी वह हासिल करने का सपना नहीं देखा था जो मैंने इस शानदार खेल के जरिए हासिल किया।’’

इसे भी पढ़ें: लीजेंड्स ऑफ चेस आनलाइन टूर्नामेंट के आठवें दौर में आनंद की सातवीं हार

उन्होंने लिखा, ‘‘(न्यूयॉर्क) मेट्स के प्रशंसकों के लिए मैं क्या कह सकता हूं। हम वह खिताब नहीं जीत पाए जिसकी हमें उम्मीद थी लेकिन मैं पूरी दुनिया में इससे बेहतर प्रशंसकों के सामने खेलने की कल्पना नहीं कर सकता। आपके जुनून और उर्जा ने हमेशा मेरे जज्बे को मजबूत किया और इसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा। ’’ रेयेस 2003 से 2011 तक मेट्स की ओर से खेले और फिर वह फ्री एजेंट के रूप में 10 करोड़ 60 लाख डॉलर के अनुबंध पर छह साल के लिए मियामी मार्लिन्स से जुड़े।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़