Copa del Rey: सोसिडाड को हराकर बार्सिलोना कोपा कप के सेमीफाइनल में

Barcelona
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons
बार्सिलोना ने इस तरह से एक साल के इंतजार के बाद इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस पराजय से सोसिडाड का लगातार नौ मैच जीतने का सिलसिला भी टूट गया।

मैड्रिड। फ्रांस के फारवर्ड ओस्मान डेंबेले के गोल की मदद से बार्सिलोना ने बुधवार को यहां रियाल सोसिडाड को 1-0 से हराकर कोपा डेल रे फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। ओस्मान डेंबेले ने दूसरे हाफ में यह महत्वपूर्ण गोल किया। बार्सिलोना ने इस तरह से एक साल के इंतजार के बाद इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस पराजय से सोसिडाड का लगातार नौ मैच जीतने का सिलसिला भी टूट गया।

इसे भी पढ़ें: Premier League: मैनचेस्टर यूनाईटेड लीग कप के फाइनल में पहुंचने के करीब

सोसिडाड को 40 मिनट के खेल के बाद ही 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा जिसका फायदा उठाकर बार्सिलोना ने जीत दर्ज की। सोसिडाड की यह मेहमान टीम के रूप में बार्सिलोना के हाथों लगातार 27वीं हार है। बार्सिलोना 2021 में कोपा कप के प्री क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पाया था।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़