विनोद राय और डायना एडुल्जी के बीच नोंकझोंक से नाराज है न्यायालय

court-beyond-the-bcci-administrator-committee-s-chief-roy-and-member-edulji-angry-with-nokajonk

पीठ ने कहा कि वह बीसीसीआई से संबंधित मुद्दों के बारे में थोड़ा बहुत जानती है।

नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के प्रशासकों की समिति के मुखिया विनोद दाय और इसकी सदस्य डायना एडुल्जी के बीच बीसीसीआई से जुड़े कतिपय मुद्दों पर सार्वजिनक रूप से नोंकझोंक पर बृहस्पतिवार को नाराजगी व्यक्त की और कहा कि वे अपने मतभेदों को सार्वजनिक नहीं करें। न्यायमूर्ति एस ए बोबडे और न्यायमूर्ति ए एम सप्रे की पीठ ने कहा कि वह प्रशासकों की समिति में तीन और सदसय नियुक्त करेगी और इस बारे में चैंबर में आदेश पारित किया जायेगा।

इसे भी पढ़े: गावस्कर ने कहा, पाकिस्तान का बहिष्कार करके भारत को नुकसान होगा

इससे पहले, प्रशासकों की समिति में चार सदसय थे और इतिहासकार रामचंद्र गुहा तथा बैंकर बिक्रम लिमये के त्यागपत्र के बाद इसमें दो सदस्य ही रह गये हैं। पीठ ने कहा कि हमने समाचार पत्र में खबर पढ़ी हैं कि प्रशासक समिति के सदसयों के बीच कुछ तकरार चल रही है। उनसे कहिए कि वे अपने मतभेद सार्वजनिक नहीं करें। पीठ ने कहा कि वह बीसीसीआई से संबंधित मुद्दों के बारे में थोड़ा बहुत जानती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़