क्रिस्टियानो रोनाल्डो बने दुनिया के पहले अरबपति फुटबॉलर, जानें नेटवर्थ

Cristiano Ronaldo
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 9 2025 5:46PM

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इतिहास रच दिया है। वह दुनिया के ऐसे पहले फुटबॉलर बन गए हैं। जिन्होंने अरबपतियों की लिस्ट में जगह बनाई है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मौजूदा संपत्ति 1.4 अरब डॉलर है। भारतीय रुपये में देखें तो ये धनराशि करीब 12,352 करोड़ रुपये के आस पास आती है।

दुनिया के बेहतरीन फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इतिहास रच दिया है। वह दुनिया के ऐसे पहले फुटबॉलर बन गए हैं। जिन्होंने अरबपतियों की लिस्ट में जगह बनाई है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मौजूदा संपत्ति 1.4 अरब डॉलर है। भारतीय रुपये में देखें तो ये धनराशि करीब 12,352 करोड़ रुपये के आस पास आती है। 

दरअसल, 40 वर्षीय रोनाल्डो ने 2002 से 2023 के बीच 550 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा की कमाई की थी। ये धनराशि उन्हें मैनचेस्टर यूनाइटेड, रियल मैड्रिड और जुवेंटस जैसे बड़े यूरोपीय क्लबों के साथ खेलने और निवेश एंड एंडोर्समेंट से हासिल हुई थी। 

वहीं इस स्टार फुटबॉलर की कमाई का दूसरा सबसे बड़ा जरिया Nike का ब्रांड है। इस डील से उन्हें हर साल करीब 18 मिलियन डॉलर मिलते हैं। भारतीयों रुपये के हिसाब से ये राशि 160 करोड़ रुपये के आस पास है। फिलहाल, Nike के अलावा वह Armani, Herbalife और Clear जैसे कई अन्य ग्लोबल ब्रांड्स से भी जुड़े हैं। 

इसके अलावा रोनाल्डो का सोशल मीडिया प कोई सानी नहीं है। इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा है। यहां 665 मिलियन से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं जहां वो एक पोस्ट की कमाई करोड़ों में करते हैं। 

साल 2023 में रोनाल्डो का सऊदी के फुटबॉल क्लब अल-नासर के साथ करार करना उनके करियर में एक मील का पत्थर साबित हुआ है। ये फुटबॉल क्लब उन्हें सालाना 200 मिलियन डॉलर यानी 17,760 करोड़ रुपये देता है।   

All the updates here:

अन्य न्यूज़