क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जॉर्जीना से रचाई सगाई, 9 साल से कर रहे थे एक-दूसरे को डेट

Cristiano Ronaldo engaged to Georgina
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 12 2025 1:49PM

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने आखिरकार अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड रॉर्जिना रॉड्रिगेज के साथ सगाई रचा ली है। जॉर्जिना ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी है। जॉर्जिना ने अपने हाथ और रोनाल्डो के हाथ की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि हां मैं आपसे प्यार करती हूं।

दुनिया के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने आखिरकार अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड रॉर्जिना रॉड्रिगेज के साथ सगाई रचा ली है। जॉर्जिना ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी है। जॉर्जिना ने अपने हाथ और रोनाल्डो के हाथ की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि हां मैं आपसे प्यार करती हूं। इस जिंदगी और आने वाली हर जिंदगी में। 

बता दें कि, रोनाल्डो और जॉर्जिना पिछले 9 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इनके रिश्ते की शुरुआत 2016 में एक ब्रॉड स्टोर में हुई थी। 2017 में इन दोनों ने अपने रिलेशनशिप को दुनिया के सामने रखा  था। रोनाल्डो और जॉर्जिना के 4 बच्चे भी हैं उनके दो बच्चे एवा मारिया और मातेआ का जन्म साल 2017 में हुआ था। इसके बाद 2022 में जॉर्जिना ने बेला एस्मेराल्डा को जन्म दिया था। इसके अलावा रोनाल्डो का एक बेटा भी है। जिसका नाम क्रिस्टियानो रोनाल्डो जूनियर है, जो 2010 में हुआ था। जॉर्जिना फिलहाल सभी बच्चों की देखभाल कर रही हैं। 

जॉर्जिना एक डांसर हैं जिनका जन्म 27 जनवरी 1994 को अर्जेंटीना में हुआ था। मैड्रिड जाने से पहले स्पेन के जाका में उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की। रोनाल्डो और जॉर्जिना ने काफी समय तक अपने रिश्ते को दुनिया से छुपाकर रखा था। हालांकि, जॉर्जिना एक मॉडल और इन्फ्लुएंसर  के रूप में कई फैशन शो में नजर आई थी। उन्होंने फैंस को नेटफ्लिक्स रियलिटी सीरीज आई एम जॉर्जिना के जरिए अपने जीवन की एक झलक दिखाई।   

फिलहाल, रोनाल्डो साल 2024 में क्रोएशिया के खिलाफ मुकाबले में अपने करियर का 900वां गोल दागा था। ऐसा करने वाले वे दुनिया के पहले खिलाड़ी बने। इसके अलावा भी वह अपने करियर में कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम कर चुके हैं। साउदी प्रो लीग में अल नसर के लिए खेलते हुए उन्होंने अब तक 30 मैचों में 25 गोल किए हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़