युवेंटस ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो को नहीं किया टीम में शामिल, इस कारण से नहीं खेल पाएंगे मैच

क्रिस्टियानो रोनाल्डो बार्सीलोना के खिलाफ यूवेंटस के लिए मैदान पर नहीं उतरेंगे।पुर्तगाल के इस खिलाड़ी ने बुधवार को ट्विटर पर फोटो और संदेश डाल कर कहा, ‘‘ अच्छा और स्वस्थ महसूस कर रहा हूं।’’ इटली की मीडिया में ऐसी खबरें आयी थी कि वह अब भी कोविड-19 की चपेट में है।
तूरिन। बार्सीलोना के खिलाफ चैम्पियंस लीग के मैच के लिए युवेंटस ने दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को टीम में शामिल नहीं किया है। रोनाल्डो 13 अक्टूबर को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाये गये थे लेकिन बीमारी का कोई लक्षण नहीं था। बीमारी के चपेट में आने के दो सप्ताह बाद भी 35 साल का यह खिलाड़ी मैदान पर नहीं उतरेगा।
Felling good and healthy! 🤷🏽♂️😉
— Cristiano Ronaldo (@Cristiano) October 28, 2020
Forza Juve! 💪🏽 #finoallafine pic.twitter.com/PWuBOSXNEH
इसे भी पढ़ें: बार्सिलोना के अध्यक्ष जोसेफ बार्तोमेयु ने दिया इस्तीफा, मेस्सी के साथ चल रहे थे मतभेद
पुर्तगाल के इस खिलाड़ी ने बुधवार को ट्विटर पर फोटो और संदेश डाल कर कहा, ‘‘ अच्छा और स्वस्थ महसूस कर रहा हूं।’’ इटली की मीडिया में ऐसी खबरें आयी थी कि वह अब भी कोविड-19 की चपेट में है। हालांकि मंगलवार को टीम ने इस पर प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया था।
अन्य न्यूज़












