CWG 2022: मुक्केबाज अमित पंघाल और नीतू गंघास फाइनल में, रजत पदक पक्के

ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 06, 2022 4:58PM
भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल ने शनिवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों की पुरूषों की फ्लाईवेट स्पर्धा में फाइनल में प्रवेश किया जबकि नीतू गंघास भी महिलाओं के (45-48 किग्रा) मिनिममवेट के फाइनल में पहुंच गयीं जिससे दोनों के रजत पदक पक्के हो गये।
बर्मिंघम। भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल ने शनिवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों की पुरूषों की फ्लाईवेट स्पर्धा में फाइनल में प्रवेश किया जबकि नीतू गंघास भी महिलाओं के (45-48 किग्रा) मिनिममवेट के फाइनल में पहुंच गयीं जिससे दोनों के रजत पदक पक्के हो गये।
इसे भी पढ़ें: नीति आयोग की बैठक में नहीं जाएंगे तेलंगाना के CM, बोले- राज्यों के साथ हो रहे भेदभाव को लेकर मेरा विरोध
सबसे पहले रिंग में उतरी नीतू ने सेमीफाइनल में कनाडा की प्रियंका ढिल्लों को आरएससी (रैफरी द्वारा मुकाबला रोकना) से पराजित कर अपना रजत पदक पक्का किया। अब वह फाइनल में मेजबान देश की रेश्जटान डेमी जेड के सामने होंगी। इसके बाद पंघाल ने सेमीफाइनल में जिम्बाब्वे के पैट्रिक चिनयेम्बा को सर्वसम्मत फैसले में 5-0 से पराजित किया। सात अगस्त को फाइनल में उनका सामना इंग्लैंड के मैकडोनल्ड कियारन से होगा।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।