CWG 2022: पाकिस्तान की झोली में आया पहला गोल्ड, भारत ने जीता ब्रॉन्ज

Gurdeep Singh
Twitter @narendramodi
निधि अविनाश । Aug 4 2022 2:37PM

बट ने टोटल 405 किग्रा का भार उठाकर जीत हासिल की। पहले राउंड में बट ने 173 किग्रा का भार उठाया फिर दूसरे राउंड में बट ने बेस्ट 232 किग्रा भार उठाते हुए गोल्ड अपने नाम कर लिया। इसी में भारत की तरफ से खेल रहे गुरदीप सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

28 जुलाई से हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में आखिरकार पाकिस्तान ने अपना पहला गोल्ड मेडल जीत लिया है। वेटलिफ्टिंग में पाकिस्तान को मेडल की उपलब्धि खेल के छठे दिन हासिल हुई है। इसी इवेंट में भारतीय टीम को ब्रॉन्ज मेडल मिला है। खेलों में अब तक पाकिस्तान ने एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता है वहीं भारत ने 5 गोल्ड समेत 18 मेडल जीते है। बता दें कि भारत को 10 मेडल वेटलिफ्टिंग में ही मिले हैं। खेल के छठे दिन पुरूष का 109+ किग्रा कैटेगरी का मैच हुआ जिसमें पाकिस्तान के मोहम्मद नूह दस्तगिर बट ने गोल्ड जीता है।

इसे भी पढ़ें: ओलंपिक में क्रिकेट की एंट्री को लेकर बड़ी खबर, IOC लॉस एंजलिस 2028 में शामिल करने पर करेगी विचार

बट ने टोटल 405 किग्रा का भार उठाकर जीत हासिल की। पहले राउंड में बट ने 173 किग्रा का भार उठाया फिर दूसरे राउंड में बट ने बेस्ट 232 किग्रा भार उठाते हुए गोल्ड अपने नाम कर लिया। इसी में भारत की तरफ से खेल रहे गुरदीप सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। उन्होंने टोटल 390 किग्रा भार उठाया। गुरदीप ने पहले राउंड ने 167 किग्रा भार उठाया था। इसके बाद दूसरे राउंड में गुरदीम ने 223 किग्रा भार उठाते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़