CWG 2022: भारत के स्टार शिवा थापा ने बॉक्सिंग में पाकिस्तान के सुलेमान बलोच को हराया

SHIVA THAPA
@Media_SAI/Twitter
निधि अविनाश । Jul 29 2022 5:46PM
2015 विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुके शिवा थापा का पहला दिन जीत के आगाज के साथ खत्म हुआ। महिला बॉक्सिंग की बात करें तो तोक्यो ओलंपिक गेम्स की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन 30 जुलाई को न्यूजीलैंड की एरियन निकोलसन के खिलाफ रिंग में उतरेगी।

भारत के अनुभवी मुक्केबाज शिवा थापा ने शुक्रवार को बर्मिघम में राष्ट्रमंडल गेम्स की मुक्केबाजी प्रतियोगिता में पाकिस्तान के सुलेमान बलोच की धूल चटा दी है। शिवा थापा ने 63.5 किग्रा भार वर्ग के राउंड 32 के मुकाबले में  5-0 से एकतरफा जीत दर्ज की है।

इसे भी पढ़ें: खेलों में कोई हारता नहीं, विजेता और भावी विजेता होते हैं: मोदी ने किया शतरंज ओलंपियाड का उद्घाटन

2015 विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुके शिवा थापा का पहला दिन जीत के आगाज के साथ खत्म हुआ। महिला बॉक्सिंग की बात करें तो तोक्यो ओलंपिक गेम्स की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन 30 जुलाई को न्यूजीलैंड की एरियन निकोलसन के खिलाफ रिंग में उतरेगी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़