CWG 2022: साथियान ज्ञानशेखर ने टेबल टेनिस में जीता कांस्य पदक

Sathiyan Gyanasekhar
ANI

भारत के साथियान ज्ञानशेखर ने सोमवार को यहां इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहाल को हराकर राष्ट्रमंडल खेलों की टेबल टेनिस पुरुष एकल स्पर्धा का कांस्य पदक जीता।

बर्मिंघम। भारत के साथियान ज्ञानशेखर ने सोमवार को यहां इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहाल को हराकर राष्ट्रमंडल खेलों की टेबल टेनिस पुरुष एकल स्पर्धा का कांस्य पदक जीता। एकल रैंकिंग में 35वें स्थान पर काबिज साथियान ने शुरुआती तीन गेम जीत कर शानदार शुरुआत की लेकिन रैंकिंग में 74वें स्थान वाले खिलाड़ी ड्रिकहॉल ने शानदार वापसी करते हुए  मुकाबला 3-3 से बराबर कर लिया।

इसे भी पढ़ें: लक्षद्वीप में स्थापित किया जा रहा है सागरीय तापीय ऊर्जा रूपांतरण संयंत्र

निर्णायक सातवां गेम भी बेहद करीबी रहा। साथियान ने इस रोमांचक मुकाबले को 11-9, 11-3, 11-5, 8-11, 9-11, 10-12, 11-9 से अपने नाम किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़