Waves esports championship 2025 में डैनियल, तेजस ने रचा इतिहास, भारत के लिए हासिल किया पहला गोल्ड मेडल

Waves esports championship 2025
प्रतिरूप फोटो
ANI
Kusum । May 5 2025 5:17PM

ईस्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से वेव्स ईस्पोर्ट्स चैंपियनशिप (WESC) आयोजित किया गया। जहां भारत के डेनियल पटेल और तेजसकुमार हसमुखभाई भोई ने इतिहास रचते हुए देश को पहला गोल्ड मेडल दिलाया। इस प्रतियोगिता में पांच देशों के कुशल खिलाड़ी शामिल थे, जिन्होंने दो लोकप्रिय खिताबों में भारत के राष्ट्रीय विजेताओं को चुनौती दी।

मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में ईस्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से वेव्स ईस्पोर्ट्स चैंपियनशिप (WESC) आयोजित किया गया। जहां भारत के डेनियल पटेल और तेजसकुमार हसमुखभाई भोई ने इतिहास रचते हुए देश को पहला गोल्ड मेडल दिलाया। इन दोनों एथलीट ने  ईफुटबॉल और वर्ल्ड क्रिकेट चैंपियनशिप 3  में पदक अपने नाम किए। 

 बता दें कि, इस प्रतियोगिता में पांच देशों के कुशल खिलाड़ी शामिल थे, जिन्होंने दो लोकप्रिय खिताबों में भारत के राष्ट्रीय विजेताओं को चुनौती दी। ई-फुटबॉल में, वैश्विक ई-स्पोर्ट्स पावरहाउस मलेशिया, थाईलैंड और लाओस के शीर्ष दावेदारों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए, डैनियल ने साउथीफोन सिंगथोंग (लाओस) को 5-3 और नाथावत साटेक (थाईलैंड) को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद उन्होंने रोमांचकारी ग्रैंड फिनाले में मलेशिया के मोहम्मद अजरुद्दीन बिन याकूब को 2-0 से हराने के लिए अपना धैर्य बनाए रखा। साटेक ने पोडियम पर अपना स्थान बनाया।

वहीं श्रीलंका के मोहम्मद शाद मोहम्मद उवैज और नेपाल के रजत बुडाथोकी के खिलाफ खेलते हुए भारत के तेजस ने डब्ल्यूसीसी3 राउंड-रॉबिन और फाइनल सीरीज में अपना दबदबा बनाया और नेपाल के रजत बुडाथोकी पर जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया। 

इस मौक पर ईएसएफआई के अध्यक्ष विनोद तिवारी ने कहा कि, वेव्स एक दूरदर्शी पहल है और हम भारतीय ई-स्पोर्ट्स को इतनी दूरदर्शिता के साथ अंतर्राष्ट्रीय मंच पर लाने के लिए पीएम मोदी के प्रति बहुत आभारी हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, मोदी के नेतृत्व में, यह क्षेत्र उद्देश्य और गति के साथ सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। WESC में भारत का पहला ऐतिहासिक अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड मेडल उस प्रगति का प्रमाण है। उच्च-दांव वाले क्षेत्र में, हमारे एथलीटों ने न केवल प्रतिस्पर्धा की, बल्कि उन्होंने प्रदर्शन भी किया। डैनियल और तेजस ने बिल्कुल वैसा ही संयम, परिपक्वता और गेमप्ले दिखाया जो भारतीय ईस्पोर्ट्स के भविष्य को परिभाषित करता है,जैसा कि ईस्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है।

For more Sports News Headlines in Hindi please click here.

All the updates here:

अन्य न्यूज़