पारिवारिक विवाद पर डेविड बेकहम का संयमित रुख, बोले- बच्चे गलतियों से ही सीखते हैं

David Beckham
प्रतिरूप फोटो
creative common
Ankit Jaiswal । Jan 21 2026 8:43PM

बेकहम परिवार का आंतरिक विवाद अब सार्वजनिक हो गया है, जहाँ बेटे ब्रुकलिन ने माता-पिता पर पत्नी निकोला पेल्ट्ज संग रिश्ते को नुकसान पहुँचाने का आरोप लगाया है। इस पर डेविड बेकहम ने दावोस में संयमित प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बच्चों को गलतियों से सीखने देना चाहिए, जिससे इस हाई-प्रोफाइल मामले को नया मोड़ मिला है।

सोशल मीडिया और पारिवारिक रिश्तों पर चल रही बहस के बीच इंग्लैंड के दिग्गज फुटबॉलर डेविड बेकहम ने पहली बार सार्वजनिक प्रतिक्रिया दी है, जिससे उनके बेटे ब्रुकलिन बेकहम और बहू निकोला पेल्ट्ज बेकहम को लेकर चल रहे विवाद को नया संदर्भ मिला है। मंगलवार को स्विट्ज़रलैंड के दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान डेविड बेकहम ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर बात करते हुए अप्रत्यक्ष रूप से अपने बेटे के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है।

बता दें कि सीएनबीसी से बातचीत में डेविड बेकहम ने कहा कि बच्चे गलतियां करते हैं और उन्हें ऐसा करने की अनुमति मिलनी चाहिए, क्योंकि गलतियों से ही सीख मिलती है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि एक अभिभावक के तौर पर वह अपने बच्चों को यही सिखाने की कोशिश करते हैं कि कभी-कभी उन्हें अपनी गलतियों से गुजरने देना जरूरी होता है, ताकि वे जीवन को बेहतर ढंग से समझ सकें हैं।

गौरतलब है कि डेविड बेकहम का यह बयान ऐसे समय पर सामने आया है, जब उनके बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने माता-पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महीनों से परिवार में कथित मतभेदों को लेकर चल रही अटकलों के बाद ब्रुकलिन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा था कि वह अपने जीवन में पहली बार खुद के लिए आवाज उठा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके माता-पिता ने उनकी पत्नी निकोला के साथ उनके रिश्ते को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की और इसके लिए कथित तौर पर झूठी कहानियां भी फैलाई गई हैं।

मौजूद जानकारी के अनुसार, 26 वर्षीय ब्रुकलिन ने यह भी दावा किया कि वह अपने परिवार के साथ सुलह करने का इरादा नहीं रखते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि शादी से पहले उनसे उनके नाम से जुड़े अधिकार छोड़ने के लिए दबाव डाला गया और कथित तौर पर इसके बदले प्रलोभन देने की कोशिश भी की गई है। हालांकि, इन आरोपों पर डेविड या विक्टोरिया बेकहम की ओर से कोई सीधी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

बता दें कि ब्रुकलिन और निकोला की अनुपस्थिति पिछले साल मई में डेविड बेकहम के 50वें जन्मदिन समारोह में भी चर्चा का विषय बनी थी। रिपोर्ट्स में कहा गया था कि दोनों को पार्टी का निमंत्रण दिया गया था, लेकिन ब्रुकलिन का दावा है कि वे लंदन के होटल में अपने पिता से निजी तौर पर मिलने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनसे कहा गया कि मुलाकात तभी संभव होगी, जब निकोला समारोह में शामिल न हों।

पूर्व फोटोग्राफर ब्रुकलिन बेकहम ने अप्रैल 2022 में अमेरिकी मॉडल और उद्योगपति परिवार से ताल्लुक रखने वाली निकोला पेल्ट्ज से शादी की थी। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि शादी के समय विक्टोरिया बेकहम ने आखिरी समय पर निकोला की ड्रेस बनाने से मना कर दिया था और बाद में शादी के पहले डांस के दौरान भी कथित तौर पर कार्यक्रम को अपने नियंत्रण में ले लिया था।

बेकहम परिवार के भीतर चल रहा यह विवाद अब सार्वजनिक मंच पर आ चुका है और सोशल मीडिया के जरिए सामने आ रहे आरोपों ने इसे और जटिल बना दिया है। डेविड बेकहम का हालिया बयान जहां संयम और अनुभव की बात करता है, वहीं यह विवाद अभी शांत होता नजर नहीं आ रहा है और आने वाले समय में इस पर और प्रतिक्रियाएं सामने आने की संभावना बनी हुई हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़