डेविड मिलर ने दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाई

[email protected] । Jan 21 2017 12:58PM

डेविड मिलर के 18 गेंद में 40 रन की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने वर्षाबाधित पहले टी20 क्रिकेट मैच में श्रीलंका को 19 रन से हराया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 126 रन बनाये।

सेंचुरियन। डेविड मिलर के 18 गेंद में 40 रन की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने वर्षाबाधित पहले टी20 क्रिकेट मैच में श्रीलंका को 19 रन से हराया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 126 रन बनाये। बारिश के कारण मैच प्रति टीम 10 ओवर का कर दिया गया था। जवाब में श्रीलंकाई टीम छह विकेट पर 107 रन ही बना सकी। 

श्रीलंका की शुरूआत अच्छी रही और निरोशन डिकवेला तथा धनंजय डिसिल्वा ने पहले विकेट के लिये 31 गेंद में 59 रन बनाये लेकिन इसके बाद वे लय कायम नहीं रख सके। डिकवेला 19 गेंद में 43 रन बनाकर लेग स्पिनर इमरान ताहिर का शिकार हुए। दक्षिण अफ्रीका के लिये मिलर ने अपनी पारी में तीन छक्के और तीन चौके जड़े। नये कप्तान फरहान बेहार्डियेन ने उनके साथ चौथे विकेट के लिये 23 गेंद में 51 रन बनाये। बेहार्डियेन ने 18 गेंद में नाबाद 31 रन बनाये।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़