यह हमारे अच्छे प्रदर्शन में से एक नहीं था: साकेर

David Saker says It was not one of our great performances

आस्ट्रेलियाई टीम के भारत पर 21 रन की जीत से विदेशी सरजमीं पर लगातार हार के सिलसिले को तोड़ने से मुख्य कोच डेविड साकेर भले ही राहत महसूस कर रहे हों लेकिन वह यहां चौथे वनडे में टीम के प्रदर्शन से इतने खुश नहीं थे।

बेंगलुरू। आस्ट्रेलियाई टीम के भारत पर 21 रन की जीत से विदेशी सरजमीं पर लगातार हार के सिलसिले को तोड़ने से मुख्य कोच डेविड साकेर भले ही राहत महसूस कर रहे हों लेकिन वह यहां चौथे वनडे में टीम के प्रदर्शन से इतने खुश नहीं थे। आस्ट्रेलिया ने बीती रात चौथे वनडे में भारत को शिकस्त दी, जिसके बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘यह हमारे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में से एक नहीं था। मुझे लगता है कि हमने 43वें ओवर तक अच्छी बल्लेबाजी की। हम उतना अच्छा नहीं कर सके जितना हमने सोचा था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने शुरू में अच्छी गेंदबाजी नहीं की। लेकिन हम अंत में जीतने में सफल रहे, जो राहत की बात है। लड़के भी सचमुच काफी खुश हैं कि उन्होंने अच्छा खेल दिखाया। ’’डेविड वार्नर की 100वें मैच में 124 रन की शानदार पारी और कुछ अच्छी डेंथ गेंदबाजी से आस्ट्रेलिया ने चौथे वनडे में 21 रन से मात दी और विदेशी सरजमीं पर 11 मैचों की हार का सिलसिला तोड़ा। साकेर ने कहा कि मैच उनके हाथों से निकल रहा था लेकिन अहम मौकों पर विकेट चटकाने से भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने काफी अच्छे समय पर विकेट झटके जो बहुत अहम था। कभी कभार मैच हमारे हाथों से निकल रहा था लेकिन हमने विकेट झटककर फिर से भारतीय टीम पर दबाव बना दिया। मुझे लगता है कि हमारे अंतिम के 10 ओवर काफी अच्छे रहे। ’’

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़