हरियाणा के पैरा एथलीटों ने मुख्यमंत्री से मांगा नौकरी का आश्वासन

deepa-malik-other-haryana-para-athletes-seek-job-assurance-from-chief-minister-khattar
[email protected] । Feb 6 2019 3:32PM

पैरालम्पिक रजत पदक विजेता दीपा मलिक को हरियाणा सरकार ने चार करोड़ रूपये का नकद पुरस्कार दिया था। उन्होंने उम्मीद जताई कि नौकरी देने का वादा भी जल्दी ही पूरा होगा।

चंडीगढ। पैरालम्पिक रजत पदक विजेता दीपा मलिक समेत कई पैरा एथलीटों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री एम एल खट्टर से मिलकर राज्य सरकार द्वारा उनसे किये गए नौकरी देने के वादों पर आश्वासन मांगा। मलिक ने रियो में महिलाओं की शाटपुट स्पर्धा में पदक जीता था। उनके साथ एशियाई पैरा खेलों के स्वर्ण पदक विजेता चक्का फेंक खिलाड़ी अमित सरोहा भी थे। मलिक को हरियाणा सरकार ने चार करोड़ रूपये का नकद पुरस्कार दिया था। उन्होंने उम्मीद जताई कि नौकरी देने का वादा भी जल्दी ही पूरा होगा।

इसे भी पढ़ें: 2023 के विश्व कप की मेजबानी की दावेदारी करेगा भारत

मलिक ने कहा कि मेरी फाइल मंजूर हो गई है। मुझे उम्मीद है कि नौकरी का पत्र जल्दी ही मिल जायेगा। हमने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और हमें सकारात्मक जवाब मिला है। खिलाड़ी अपने नियुक्ति पत्र को लेकर आशंकित हैं क्योंकि लोकसभा चुनाव से पहले आदर्श आचार संहिता लागू हो जायेगी। मलिक गुरूग्राम में राज्य के खेल विभाग में जूनियर सहायक कोच हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़