कोरोना से उबर चुके है दीपक चाहर, मैदान पर जल्द वापसी को तैयार

Deepak Chahar

चाहर ने दुबई के होटल के कमरे से अपनी स्वास्थ्य स्थिति को साझा किया। टीम ने आधिकारीक ट्विटर हैंडल से चाहर का वीडियो साझा किया जिसमें वह अभ्यास करते दिख रहे हैं।

दुबई। पिछले सप्ताह कोविड-19 जांच में पॉजिटिव मिले चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने मंगलवार को कहा कि वह ‘अच्छी तरह से ठीक हो गए हैं और जल्द ही मैदान में उतरने की उम्मीद है’। चाहर ने दुबई के होटल के कमरे से अपनी स्वास्थ्य स्थिति को साझा किया। टीम ने आधिकारीक ट्विटर हैंडल से चाहर का वीडियो साझा किया जिसमें वह अभ्यास करते दिख रहे हैं। चाहर ने कहा, ‘‘आपकी शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं अच्छी तरह से ठीक हो गया हूं और उम्मीद है कि जल्द ही मैदान पर दिखूंगा।’’

चाहर और एक अन्य खिलाड़ी सहित सीएसके दल के 13 सदस्यों को कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाया गया था। ये सभी 14 दिनों के अनिवार्य पृथकवास में हैं। टीम के अन्य सभी खिलाड़ियों का जांच में नतीजा नेगेटिव रहा है जिनका गुरुवार को एक और परीक्षण होगा। अगर इस जांच में भी वे नेगेटिव रहे तो शुक्रवार से प्रशिक्षण शुरू कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़