पुणे को हराकर फिर शीर्ष पर पहुंचा नार्थईस्ट यूनाईटेड

[email protected] । Oct 13 2016 2:22PM

एमिलियानो अल्फारो के गोल की मदद से नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी ने दस खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद एफसी पुणे सिटी को 1-0 से हराकर इंडियन सुपर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।

पुणे। एमिलियानो अल्फारो के गोल की मदद से नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी ने दस खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद एफसी पुणे सिटी को 1-0 से हराकर इंडियन सुपर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। नार्थईस्ट के निर्मल छेत्री को 36वें मिनट में जीसस टाटो को गलत ढंग से रोकने पर लाल कार्ड दिखाया गया था। इसके बाद उसकी टीम दस खिलाड़ियों के साथ खेली लेकिन पुणे सिटी इसका फायदा नहीं उठा पायी। दूसरी तरफ पुणे को भी 72वें मिनट में एडवडरे फरेरो को दूसरा पीला कार्ड मिलने के बाद दस खिलाड़ियों से खेलना पड़ा। 

नार्थईस्ट ने इसका पूरा फायदा उठाया और बालेवाडी स्पोटर्स काम्पलेक्स में अल्फारो ने 79वें मिनट में गोल दाग दिया जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ। यह आईएसएल के अब तक के इतिहास में पुणे के खिलाफ उसके मैदान पर नार्थईस्ट की पहली जीत है। इस गोल की नींव निकोलस वेलेज ने रखी थी। वेलेज गेंद लेकर पुणे के गोलपोस्ट की तरफ तेजी से बढे लेकिन पुणे के कप्तान मोहम्मद सिसोको ने उसे रोक दिया। वेलेज को जब वापस गेंद मिली तो उन्होंने उसे अल्फारो को थमाया। उन्होंने कात्सुमी युसा को पास दिया लेकिन उनका शाट गोलपोस्ट से टकराकर अल्फारो के पास पहुंच गया जिस पर उन्होंने गोल करने में गलती नहीं की। नार्थईस्ट की यह तीसरी जीत है। उसके अब चार मैचों में तीन जीत और एक हार से नौ अंक हो गये हैं। दूसरी तरफ से एफसी पुणे सिटी की यह तीन मैचों में दूसरी हार है और उसके अब भी तीन अंक हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़