दिल्ली डायनामोज ने हीरो इंडियन सुपर लीग को 3-1 से हराया

इस जीत से दिल्ली को तीन अंक मिले और अब उसके 17 मैचों में चार जीत के साथ 18 अंक हो गए हैं और वह आठवें स्थान पर कायम है।
पुणे। खिताब की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुके दिल्ली डायनामोज ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में रविवार को यहां एफसी पुणे सिटी को उसके घरेलू मैदान श्री शिव छत्रपति शिवाजी स्टेडियम में खेले गए मैच में 3-1 से हराया। यह मैच महज सिर्फ औपचारिकता मात्र था क्योंकि प्लेऑफ में जाने वाली चारों टीमों का फैसला हो चुका है। इस जीत से दिल्ली को तीन अंक मिले और अब उसके 17 मैचों में चार जीत के साथ 18 अंक हो गए हैं और वह आठवें स्थान पर कायम है।
This Lallianzuala Chhangte strike came absolutely from NOWHERE! 🤯#HeroISL #LetsFootball #FanBannaPadega #PUNDEL pic.twitter.com/BXGg4qZ4xp
— Indian Super League (@IndSuperLeague) February 24, 2019
इसे भी पढ़ें: चेन्नई ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे तीन भारतीय
वहीं पुणे की यह 17 मैचों में आठवीं हार है। वह 19 अंकों के साथ दिल्ली से एक स्थान ऊपर सातवें स्थान पर है। दिल्ली की तरफ से लालियनजुआला चांगते (17वें मिनट), रोमियो फर्नाडिस (29वें मिनट) और डेनियल लाललिमपुइया (52वें मिनट) ने गोल दागे। पुणे की तरफ से एकमात्र गोल निखिल पुजारी (23वें मिनट) ने किया।
अन्य न्यूज़