धोनी ने किया टीम का बचाव, कहा- ले तो रहे हैं 20 विकेट

Dhoni defended the team taking 20 wickets

पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम के लचर प्रदर्शन का बचाव करते हुये आज यहां कहा कि टीम के लिये कई सकारात्मक पहलू है

चेन्नई। पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम के लचर प्रदर्शन का बचाव करते हुये आज यहां कहा कि टीम के लिये कई सकारात्मक पहलू है जिसमें से गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन प्रमुख है। विराट कोहली के नेतृत्व में विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से तीन मैचों की श्रृंखला में 0-2 से पिछड़ रही है। श्रृंखला का तीसरा मैच जोहानिसबर्ग में खेला जायेगा।

टेस्ट मैच से संन्यास लेने के बाद भी एकदिवसीय में खेलना जारी रखने वाले इस दिग्गज ने कहा, ‘मैं कहूंगा कि सकारात्मक पहलू देखिये। टेस्ट मैच जीतने के लिये आपको 20 विकेट लेना होता है और हमने 20 विकेट लिये है। अगर आप 20 विकेट नहीं ले सकते तो आप टेस्ट मैच ड्रा करने की सोचते है। टेस्ट मैच ड्रा करने के लिये आपको काफी रन बनाने होंगे और विपक्षी टीम का रन बनाने से रोकना होगा।’

 

धोनी ने कहा कि तथ्य यह है कि भारतीय गेंदबाज मैच में 20 विकेट ले रहे है जो यह दिखाता है कि हम जीत से ज्यादा दूर नहीं। उन्होंने कहा कि, ‘आप भारत में खेले या विदेश में अगर आप 20 विकेट नहीं ले सकते तो आप टेस्ट मैच नहीं जीत सकते। बड़ा सकारात्मक पहलू यह है कि हम 20 विकेट ले रहे है। इसका मतलब यह हुआ कि हम हमेशा मैच जीतने की स्थिति में रहेंगे बस एक बार रन बनाना शुरू कर दें।’

 

आईपीएल के शुरूआती आठ सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स(सीएसके) का नेतृत्व करने वाले झारखंड के इस विकेटकीपर ने कहा, ‘मैंने सीएसके के अलावा दूसरे किसी फ्रेंचाइची से खेलने के बार में भी नहीं सोचा है। चेन्नई मेरा दूसरा घर है। यहां के प्रशंसकों ने मुझे किसी अपने की तरह गोद लिया है।’ स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में शामिल होने के आरोप में 2013 में सीएसके पर दो साल का प्रतिबंध लगा है जिसके बाद टीम इस सत्र में फिर से वापसी कर रही है।

 

धोनी ने कहा, ‘आईपीएल की कई टीमों ने मुझ से संपर्क किया लेकिन मैं सीएसके के अलावा किसी और टीम के बारे में सोच भी नहीं सकता। हम जैसी स्थिति में थे, टीम प्रबंध का रवैया और प्रशंसकों के साथ के कारण यह हमारे लिए ये खास जगह है। इसलिये किसी दूसरे फ्रेंचाइजी के बारे में सोचने का सवाल ही नहीं था।’ धोनी के अलावा सीएसके ने सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा को रिटेन किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़