भारतीय पुरुष स्कीट और राइफल निशानेबाजों का विश्व चैम्पियनशिप में निराशाजनक प्रदर्शन

skeet
Creative Common

भारत ने चैम्पियनशिप के तीन दिन के बाद भी 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए एक भी कोटा हासिल नहीं किया है, हालांकि टीम स्पर्धा में देश ने एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता है। ओलंपिक कोटा केवल व्यक्तिगत वर्ग में ही लिया जा सकता है। चीन छह स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक से तालिका में शीर्ष पर चल रहा है जबकि भारत तीसरे स्थान पर है।

भारतीय पुरुष स्कीट टीम और 10 मीटर एयर राइफल निशानेबाजों ने शनिवार को यहां आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप में निराशाजनक प्रदर्शन किया। एक दिन पहले शिवा नरवाल और ईशा सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। टीम स्पर्धा में 25-25 शॉट के पांच राउंड में अंगद वीर सिंह बाजवा ने 121, अनंत जीत सिंह नारूका ने 120 और गुरजोत खांगुरा ने 115 अंक से कुल 356 अंक बनाये जिससे टीम 14वें स्थान पर रही। अमेरिका के विन्सेंट हैंकॉक (125), क्रिस्टियन इलियट (123) और डस्टान टेलर (121) की टीम ने 369 अंक के स्कोर से स्वर्ण पदक जीता जबकि यूनान ने 366 अंक से रजत पदक जीता।

इटली ने कुल 365 अंक से तीसरा स्थान हासिल किया। व्यक्तिगत वर्ग में भी तीन में से कोई भी भारतीय शीर्ष 25 में जगह नहीं बना सका जिससे छह निशानेबाजों के फाइनल्स में नहीं पहुंच सके। बाजवा (121) 29वें, अनंत जीत (120) 44वें और गुरजोत (115) 95वें स्थान पर रहे। भारत का 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा जिसमें सभी तीनों निशानेबाज दिव्यांश सिंह पंवार, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और हृदय हजारिका अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। तीनों ने मिलकर 1878.5 अंक बनाये जिससे टीम स्पर्धा में वे 10वें स्थान पर रहे। चीन ने 1893.3 अंक से स्वर्ण पदक जीता।

चेक गणराज्य ने दूसरा और क्रोएशिया ने तीसरा स्थान हासिल किया। व्यक्तिगत वर्ग में भी दिव्यांश क्वालीफिकेशन दौर में 28वें, ऐश्वर्य 33वें और हृदय 68वें स्थान पर रहे जिसमें शीर्ष आठ निशानेबाज ही फाइनल्स के लिए क्वालाीफाई करते हैं। भारत ने चैम्पियनशिप के तीन दिन के बाद भी 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए एक भी कोटा हासिल नहीं किया है, हालांकि टीम स्पर्धा में देश ने एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता है। ओलंपिक कोटा केवल व्यक्तिगत वर्ग में ही लिया जा सकता है। चीन छह स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक से तालिका में शीर्ष पर चल रहा है जबकि भारत तीसरे स्थान पर है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़