Australian Open में Novak Djokovic का 100वां धमाका, एक साथ दो बड़े Tennis Record की बराबरी की।

टेनिस दिग्गज नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में 100वां मैच जीतकर एक अनूठा कीर्तिमान बनाया, वह तीन अलग-अलग ग्रैंडस्लैम में 100 से अधिक मैच जीतने वाले इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस जीत के साथ ही उन्होंने सर्वाधिक ऑस्ट्रेलियाई ओपन खेलने के रोजर फेडरर के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।
चौबीस बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नोवाक जोकोविच ने आस्ट्रेलियाई ओपन में सौवां मैच जीतकर दो सर्वकालिक टेनिस रिकॉर्ड की बराबरी की। 38 वर्ष के जोकोविच 21वां आस्ट्रेलियाई ओपन और 81वां ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट खेल रहे हैं।
उन्होंने पहले दौर में स्पेन के पेड्रो मार्तिनेज को 6 . 3, 6 . 2, 6 . 2 से हराया। अब मेलबर्न पार्क पर उनका रिकॉर्ड 100 . 10 है जिस पर उन्होंने दस खिताब जीते हैं। वह ग्रैंडस्लैम में तीन अलग अलग कोर्ट पर सौ या अधिक मैच जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने विम्बलडन में ग्रासकोर्ट पर 102 और रोलां गैरो में क्लेकोर्ट पर 101 मुकाबले जीते हैं।
उन्होंने 21 बार आस्ट्रेलियाई ओपन खेलने के रोजर फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी की। इसके साथ ही समग्र ग्रैंडस्लैम रिकॉर्ड में भी फेडरर और फेलिसियानो लोपेज के बराबर आ गए।
अन्य न्यूज़













