जोकोविच ने जीता सातवां आस्ट्रेलियाई खिताब, कहा- अपना सर्वश्रेष्ठ फाइनल खेला

djokovic-won-the-seventh-australian-title-said-his-best-finals-played
[email protected] । Jan 28 2019 9:54AM

उन्होंने अपनी कोहनी की सर्जरी का जिक्र किया, जिसके कारण वह विश्व की शीर्ष 20 रैंकिंग से बाहर हो गये थे लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए विम्बलडन और अमेरिकी ओपन में खिताब जीता था।

मेलबर्न। दुनिया के नंबर एक सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने बेहतरीन टेनिस का नजारा पेश करते हुए रविवार को फाइनल में राफेल नडाल को 6-3, 6-2, 6-3 से मात दी और रिकार्ड सातवां आस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीत लिया। इस जीत के बाद जोकोविच ने कहा कि उन्होंने ग्रैंडस्लैम में अपना सर्वश्रेष्ठ फाइनल खेला। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने ग्रैंडस्लैम फाइनल में जितने मैच खेले हैं, उसमें यह सर्वश्रेष्ठ नहीं बल्कि सर्वश्रेष्ठ में से एक है।’’ जोकोविच ने पूरे मैच के दौरान स्पेन के दूसरे वरीय खिलाड़ी पर दबदबा बनाये रखा और महज दो घंटे चार मिनट तक चले मुकाबले को जीतकर रॉड लावेर एरेना में अपना 15वां ग्रैंडस्लैम खिताब हासिल कर लिया। 

इससे 31 साल के जोकोविच आस्ट्रेलियाई ओपन पुरुष एकल खिताब के मामले में रोजर फेडरर और रॉय एमर्सन से आगे निकल गये जिन्होंने यहां छह-छह ट्राफियां जीती हैं। जोकोविच अपने कड़े प्रतिद्वंद्वी को पस्त करने के बाद कोर्ट पर झुके और कोर्ट को चूम लिया। उन्होंने अपनी भावनाओं को छुपाते हुए कहा, ‘‘यह काफी अवास्तविक सा ही है कि हम अब भी इस स्तर पर खेल रहे हैं और अब भी खेल के बड़े खिताबों के लिये प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं और यह शानदार शाम रही। ’’ जोकोविच ने कहा, ‘‘इन हालात में शायद मैंने फाइनल में राफा के साथ बेहतरीन स्तर का टेनिस खेला। ’’ 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर श्रृंखला 2-2 से बराबर की

उन्होंने अपनी कोहनी की सर्जरी का जिक्र किया, जिसके कारण वह विश्व की शीर्ष 20 रैंकिंग से बाहर हो गये थे लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए विम्बलडन और अमेरिकी ओपन में खिताब जीता था। उन्होंने कहा, ‘‘मैं पिछले 12 महीनों के सफर के बारे में सोचने की कोशिश कर रहा हूं। पूरे 12 महीने पहले मेरी सर्जरी हुई थी। अभी आप सभी के सामने खड़ा होना और खिताब जीतना, वो भी चार ग्रैंडस्लैम में से तीन में ट्राफी जीतना, यह शानदार है।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़