श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के हेड कोच बनेंगे राहुल द्रविड़

rahul dravid

भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के मुख्य कोच होंगे।बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया ,‘‘ वह श्रीलंका दौरे पर टीम के साथ जायेंगे।’’ पीटीआई ने 17 मई को बताया था कि द्रविड़ उस दौरे पर कोच हो सकते है। गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे भी सहयोगी स्टाफ का हिस्सा होंगे।

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख और भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ जुलाई में भारतीय टीम के सीमित ओवरों के श्रीलंका दौरे पर मुख्य कोच होंगे। द्रविड़ ने बेंगलुरू में एनसीए के प्रमुख बनने के बाद भारत ए और अंडर 19 टीमों के साथ दौरा करना बंद कर दिया था। वह रवि शास्त्री की गैर मौजूदगी में दूसरे दर्जे की भारतीय टीम के कोच होंगे। शास्त्री उस समय इंग्लैंड में भारतीय टेस्ट टीम के साथ रहेंगे।

इसे भी पढ़ें: भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया में खेलेगी पिंक बॉल टेस्ट मैच, BCCI ने किया ऐलान

बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया ,‘‘ वह श्रीलंका दौरे पर टीम के साथ जायेंगे।’’ पीटीआई ने 17 मई को बताया था कि द्रविड़ उस दौरे पर कोच हो सकते है। गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे भी सहयोगी स्टाफ का हिस्सा होंगे। भारतीय टीम श्रीलंका में तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेंगे। भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं। हार्दिक पंड्या, शिखर धवन और श्रेयस अय्यर में से कोई कप्तान हो सकता है। देखना यह है कि अय्यर उस समय तक कंधे की चोट से उबर पाते हैं या नहीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़