केरला ब्लास्टर्स और डायनामोस का मैच ड्रा

[email protected] । Oct 10 2016 1:03PM

केरला ब्लास्टर्स ने दिल्ली डायनामोस को गोलरहित ड्रा पर रोककर हीरो इंडियन सुपर लीग फुटबाल में पहले अंक अर्जित किये। केरला ब्लास्टर्स को पहले दो मैचों में पराजय का सामना करना पड़ा था।

कोच्चि। केरला ब्लास्टर्स ने दिल्ली डायनामोस को गोलरहित ड्रा पर रोककर हीरो इंडियन सुपर लीग फुटबाल में पहले अंक अर्जित किये। केरला ब्लास्टर्स को पहले दो मैचों में पराजय का सामना करना पड़ा था। दिल्ली के खिलाफ उसने आक्रामक शुरूआत की लेकिन गोल नहीं कर सके। 

पहले मैच में गत चैम्पियन चेन्नइयिन एफसी को हराकर उलटफेर करने वाली दिल्ली की टीम उस लय को दोहरा नहीं सकी। दिल्ली के अब दो मैचों में चार अंक हैं जबकि केरला ब्लास्टर्स को एक ही अंक मिला है। वह अंकतलिका में एफसी गोवा से ही ऊपर है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़