दलीप ट्रॉफी: रामस्वामी और अपराजित ने ठोका शतक, मैच ड्रॉ

duleep-trophy-ramaswamy-aparajith-hit-tons-on-final-day-in-drawn-match
[email protected] । Aug 21 2018 8:35AM

सलामी बल्लेबाज संजय रामस्वामी (123 नाबाद) और बाबा अपराजित (101 नाबाद) ने इंडिया रेड और इंडिया ग्रीन के बीच दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में आखिरी दिन शतक जमाए लेकिन मुकाबला ड्रॉ पर छूटा।

डिंडीगुल। सलामी बल्लेबाज संजय रामस्वामी (123 नाबाद) और बाबा अपराजित (101 नाबाद) ने इंडिया रेड और इंडिया ग्रीन के बीच दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में आखिरी दिन शतक जमाए लेकिन मुकाबला ड्रॉ पर छूटा। पहली पारी में 28 रन की बढ़त हासिल करने के बाद इंडिया रेड को मैच से तीन अंक मिले जबकि इंडिया ग्रीन को एक अंक से संतोष करना पड़ा।

यहां के एनपीआर कॉलेज मैदान में खेले गए मैच में रेड ने पहली पारी में 337 रन बनाए और विरोधी टीम को 309 रन पर रोक दिया। दूसरी पारी में इंडिया रेड ने 52 रन पर कप्तान अभिनव मुकुंद (31) के रूप में पहला विकेट गंवाया। अंकित राजपूत की गेंद पर बाबा इंद्रजीत ने कैच लपककर मुकुंद को पवेलियन का रास्ता दिखाया। विदर्भ के सलामी बल्लेबाज रामास्वामी और तमिलनाडु के अपराजित ने इसके बाद टीम की तरफ से दूसरे विकेट के लिए 210 रन जोड़े।

अपराजित के आठवां प्रथम श्रेणी शतक जड़ने के बाद इंडिया रेड ने 79 ओवर में एक विकेट खोकर 262 रन पर पारी घोषित कर दी। रामास्वामी ने 245 गेंदों पर 123 रन की अपनी पारी में नौ चौके और तीन छक्के जड़े जबकि अपराजित ने अपनी शतकीय पारी में सात चौके और तीन छक्के जमाए। विदर्भ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज रजनीश गुरबानी ने 81 रन देकर सात विकेट झटके और उन्हें मैच ऑफ द मैच घोषित किया गया। इंडिया रेड अब अगले मैच में 23 अगस्त को इंडिया ब्ल्यू से भिड़ेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़