बांग्लादेश दौरे पर जायेगी इंग्लैंड क्रिकेट टीम

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि की कि इंग्लैंड की टीम पूर्व निर्धारित बांग्लादेश दौरे पर जायेगी। ईसीबी ने ट्विटर पर लिखा ,‘‘हम इसकी पुष्टि करते हैं कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम का बांग्लादेश दौरा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा।''''

लंदन। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि की कि इंग्लैंड की टीम पूर्व निर्धारित बांग्लादेश दौरे पर जायेगी। ईसीबी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘हम इसकी पुष्टि करते हैं कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम का बांग्लादेश दौरा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा।’’ यह दौरा उस समय खटाई में पड़ता नजर आ रहा था जब ढाका में हुए एक आतंकी हमले में नौ इतालवी नागरिकों समेत 20 बंधकों की हत्या कर दी गई थी।

इसके बाद सुरक्षा सलाहकार रेग डिकासन की अगुवाई में ईसीबी का दल बांग्लादेश में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिये गया था। उनकी वापसी पर ईसीबी ने कहा कि इंग्लैंड का तीन वनडे और दो टेस्ट का बांग्लादेश दौरा अक्तूबर नवंबर में होगा जिसके बाद टीम भारत जायेगी।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़