इंग्लैंड ने पांचवें और अंतिम वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 12 से हराया

england won the match against australia

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया दौरे का समापन आज यहां पांचवें और अंतिम एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में मेजबान टीम पर 12 रन की रोमांचक जीत से किया। नये पर्थ स्टेडियम

पर्थ। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया दौरे का समापन आज यहां पांचवें और अंतिम एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में मेजबान टीम पर 12 रन की रोमांचक जीत से किया। नये पर्थ स्टेडियम में हुए इस पहले मैच में मेहमान टीम ने आस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिये 260 रन का लक्ष्य रखा। अपने मुख्य गेंदबाजों क्रिस वोक्स और मार्क वुड को आराम कराने और जेक बॉल के बीमारी से जूझने के बावजूद इंग्लैंड ने इस स्कोर का बचाव किया।

मैन आफ द मैच युवा तेज गेंदबाज टॉम कुर्रान पांच विकेट झटककर मैच विजेता रहे जिससे आस्ट्रेलियाई टीम 10 गेंद रहते 247 रन पर आउट हो गयी। इंग्लैंड को एशेज टेस्ट सीरीज में 0-4 से हार का मुंह देखना पड़ा था लेकिन उसने वापसी करते हुए सीमित ओवरों की सीरीज 4-1 से अपने नाम की। इस नतीजे से वनडे में विश्व कप धारी टीम का हालिया खराब प्रदर्शन जारी रहा और आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से ही निराश थे। 

 

 

ऑस्ट्रेलिया ने मार्कस स्टोइनिस को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये भेजा, उन्होंने 87 रन की पारी खेलकर टीम को चार विकेट पर 189 रन पर पहुंचाया। लेकिन वह लेग स्पिनर आदिल राशिद की गेंद पर लांग आन में कैच देकर आउट हो गये। इसके बाद आस्ट्रेलियाई टीम ने लय गंवा दी। टिम पेन और एडम जम्पा नौंवे विकेट के लिये शानदार भागीदारी से मैच छीनने की कोशिश में थे लेकिन कुर्रान ने आक्रमण में वापसी कर तीसरी गेंद में जम्पा को क्लीन बोल्ड किया।

 

इसके बाद इस 22 वर्षीय ने पेन को 34 रन पर आउट किया। इस तरह कुर्रान ने 35 रन देकर पांच विकेट झटके जबकि उनकी गेंदबाजी में दो कैच छूटे भी, जो दोनों जॉनी बेयरस्टो ने छोड़े। इससे पहले इंग्लैंड की टीम 47–4 ओवर में 259 रन पर सिमट गयी, जिसमें टेस्ट कप्तान जो रूट ने 62 रन की पारी खेली।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़