स्पेन ने जर्मनी को हराकर यूरोपीय अंडर-21 फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब जीता

europe-under-21-championship-spain-beat-germany-in-udine-to-win-title

रूईज ने सातवें मिनट में ही स्पेन को बढ़त दिला दी थी जबकि ओल्मो ने 69वें मिनट में गोल करके दो साल पहले जर्मनी के हाथों 1-0 से मिली हार का बदला चुकता कर दिया।

उडाइन। स्पेन ने पिछली बार के विजेता जर्मनी को 2-1 से हराकर रविवार को यहां रिकार्ड पांचवीं बार यूरोपीय अंडर-21 फुटबाल चैंपियनशिप का खिताब जीता। स्पेन की तरफ से फैबाइन रूइज और दानी ओल्मो ने गोल किये। रूईज ने सातवें मिनट में ही स्पेन को बढ़त दिला दी थी जबकि ओल्मो ने 69वें मिनट में गोल करके दो साल पहले जर्मनी के हाथों 1-0 से मिली हार का बदला चुकता कर दिया। 

इसे भी पढ़ें: मेजबान मिस्र ने अफ्रीका कप ऑफ नेशंस के अंतिम 16 में जगह पक्की की

नदीम अमीरी ने मैच समाप्त होने से दो मिनट पहले जर्मनी के लिये एकमात्र गोल किया लेकिन इससे हार का अंतर ही कम हो पाया। स्पेन ने इससे पहले 2013 में खिताब जीता था। उसने सर्वाधिक पांच बार खिताब जीतने के इटली के रिकार्ड की बराबरी की। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़