आस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल में भिड़ेंगे फेडरर और नडाल

[email protected] । Jan 28 2017 4:02PM

टेनिस के शहंशाह रोजर फेडरर और लाल बजरी के बादशाह माने जाने वाले रफेल नडाल आस्ट्रेलियाई ओपन के ‘ड्रीम फाइनल’ में एक दूसरे के आमने सामने होंगे तो दर्शकों को यादगार मैच की सौगात मिलेगी।

मेलबर्न। बरसों पुरानी अपनी प्रतिद्वंद्विता को फिर से जिंदा करते हुए टेनिस के शहंशाह रोजर फेडरर और लाल बजरी के बादशाह माने जाने वाले रफेल नडाल आस्ट्रेलियाई ओपन के ‘ड्रीम फाइनल’ में एक दूसरे के आमने सामने होंगे तो दर्शकों को यादगार मैच की सौगात मिलेगी। किसी ने सोचा भी नहीं था कि खिताबी भिड़ंत में ये दोनों दिग्गज आमने सामने होंगे लेकिन शीर्ष वरीयता प्राप्त एंडी र्मे और नोवाक जोकोविच के जल्दी बाहर होने के बाद यह सपना सच हो गया ।दोनों के बीच यह 35वां और ग्रैंडस्लैम में नौवां खिताबी मुकाबला होगा। इसमें 35 बरस के फेडरर या तो अपना 18वां एकल खिताब जीतेंगे या नडाल के नाम 15वां खिताब हो जायेगा। पांच सेटों के सेमीफाइनल में ग्रिगोर दिमित्रोव को हराने के बाद नडाल ने कहा था, ''ग्रैंडस्लैम फाइनल में रोजर से खेलना खास है। मैं झूठ नहीं बोल सकता।’’ फेडरर ने भी सेमीफाइनल में पांच सेटों के मुकाबले में हमवतन स्टान वावरिंका को मात दी थी। नडाल ने फेडरर के खिलाफ 23 मैच जीते जबकि 11 गंवाये हैं। ग्रैंडस्लैम फाइनल में उनका रिकार्ड 6–2 है और आस्ट्रेलियाई ओपन में 3–0 रहा है। नडाल ने हालांकि कहा कि यह आंकड़े अतीत की बात है और कल के मैच पर इनका असर नहीं होगा। स्पेन के इस धुरंधर को फेडरर की तुलना में कम आराम मिला है क्योंकि शुक्रवार को ही उन्होंने पांच सेटों का मुकाबला खेला है। उन्होंने हालांकि 2009 में भी फर्नांडो वर्डास्को को पांच सेटों के सेमीफाइनल में हराने के दो दिन बाद ही फेडरर को पांच सेटों के फाइनल में हराया था। 

दोनों खिलाड़ी कई इतिहास रचने की दहलीज पर खड़े हैं। फेडरर (35 वर्ष, 174 दिन) ओपन युग में ग्रैंडस्लैम चैम्पियन बनने वाले आस्ट्रेलिया के केन रोसवाल के बाद दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन सकते हैं। वहीं नडाल 1968 के बाद चारों ग्रैंडस्लैम दो दो बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बनने की दहलीज पर हैं। यह फेडरर का छठा आस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल और 28वां ग्रैंडस्लैम फाइनल है। घुटने की चोट के बाद उन्होंने असाधारण वापसी की है जबकि उनकी रैंकिंग गिरकर 17वीं तक पहुंच गई। नौवीं वरीयता प्राप्त नडाल भी 2014 फ्रेंच ओपन जीतने के बाद से खराब फार्म और चोटों से जूझ रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़