FIFA World Cup 2022 से पहले आया फीफा प्रमुख का बयान, बीयर और अल्कोहल को लेकर कही बड़ी बात

fifa football match
ANI Image

फीफा विश्व कप के दौरान स्टेडियम में ‘अल्कोहल’ वाली बीयर की बिक्री प्रतिबंधित की गई है। इस बार स्टेडियम में बीयर का सेवन फैंस नहीं कर सकेंगे। फीफा विश्व कप का आयोजन 20 नवंबर से होने जा रहा है। इस विश्व कप में कई चीजों पर प्रतिबंध लगाया गया है।

दोहा। फीफा अध्यक्ष जियानी इनफैंटिनो ने कतर के विश्व कप स्टेडियम में ‘अल्कोहल’ वाली बीयर की बिक्री प्रतिबंधित करने के फैसले पर कहा कि यह दर्शकों के लिये महज थोड़ी सी असुविधा होगी। इनफैंटिनो ने कहा कि स्टेडियम में बीयर प्रतिबंध का फैसला कतर के अधिकारियों और फीफा द्वारा मिलकर किया गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने अंत तक कोशिश की कि क्या यह संभव है। ’’ इनफैंटिनो ने कहा, ‘‘अगर एक दिन में तीन घंटे तक आप बीयर नहीं पी सकते तो भी आप जीवित रहोगे। शायद यही कारण है कि फ्रांस में, स्पेन में और स्कॉटलैंड में स्टेडियमों में अल्कोहल प्रतिबंधित है। शायद वे हमसे ज्यादा समझदार हैं। ’’

हालांकि दर्शक ‘फीफा फैन फैस्टिवल’ में शाम को अल्कोहल वाली बीयर पी सकते हैं। विश्व कप रविवार से शुरू होगा जिसमें शुरूआती मुकाबला मेजबान देश कतर और इक्वाडोर के बीच खेला जायेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़